Bihar Crime: सहरसा. बिहार के सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत चिरैया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई, जिसमें बेगूसराय जिले के रघुनाथपुर गांव के किसान नकुल यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या कर दी गई. घटना चिकनी टोला के कोसी तटबंध के अंदर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो रहा है कि नकुल यादव को बेरहमी से पीट-पीटकर और हाथ-पैर बांधकर मारा गया है. उनके शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो हत्या की पुष्टि करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें