Bihar Train News: नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस, श्रावणी मेला जाने वालों के लिए बड़ा फैसला

Bihar Train News: सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. दरअसल, यह ट्रेन अब नई दिल्ली स्टेशन के बजाय दिल्ली स्टेशन पर रुकेगी. इसके अलावा श्रावणी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है.

By Preeti Dayal | June 19, 2025 9:52 AM
an image

Bihar Train News: रेलवे की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. सहरसा और अमृतसर के बीच चलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस अब नई दिल्ली स्टेशन पर नहीं रुकेगी. बड़ा बदलाव करते हुए यह तय किया गया है कि, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस अब दिल्ली स्टेशन पर रुकेगी. 17 अगस्त 2025 से अमृतसर से खुलने वाली अमृतसर-सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस(गाड़ी संख्या-12204) आदर्श नगर दिल्ली, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा और साहिबाबाद के रास्ते चलायी जायेगी. ऐसे में यह गाड़ी नई दिल्ली के बजाय दिल्ली स्टेशन पर 10:50 पर पहुंचेगी और 11:05 बजे रवाना हो जायेगी.

सहरसा से खुलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस की टाइमिंग

तो वहीं, 18 अगस्त 2025 से सहरसा से खुलने वाली गरीबरथ एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या-12203) साहिबाबाद, दिल्ली शाहदरा और दिल्ली-आदर्श नगर दिल्ली के रास्ते चलेगी. यह गाड़ी नई दिल्ली की बजाय दिल्ली स्टेशन पर 1:55 पर पुंचेगी और 2:10 तक रवाना हो जाएगी. बता दें कि, इसे लेकर सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने यह सूचना दी है. इसतरह से यह बड़ा बदलाव किया गया. इसके अलावा श्रावणी मेला को देखते हुए भी बड़ी तैयारी की गई है. दरअसल, श्रावणी मेले को देखते हुए रेलवे ने गया और कामाख्या के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 15619/15620 गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस को सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकने की व्यवस्था की है.

श्रावणी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा

खबर की माने तो, गया-कामाख्या-गया एक्सप्रेस को लेकर यह नियम 11 जुलाई 2025 से 9 अगस्त 2025 तक लागू रहेगा. सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट के लिए यह ट्रेन रुकेगी. ट्रेन की टाइमिंग की बात करें तो, गाड़ी सं. 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस शाम 5:45 बजे सुलतानगंज स्टेशन पहुंचेगी और 5:47 बजे आगे के लिए रवाना होगी. तो वहीं, गाड़ी सं. 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस रात 12:11 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी और 12:13 बजे आगे जाएगी. बता दें कि, इससे श्रावणी मेले में जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही भीड़ को काफी हद तक कंट्रोल भी किया जा सकेगा.

Also Read: Patna News: ट्रैफिक नियम तोड़ा तो समझिए जेब ढीली होना तय, पटना में काटे गए 59 करोड़ से ज्यादा के चालान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version