बिहार के सहरसा में डिप्टी मेयर की थार गाड़ी पर किसने चलायी गोली? CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Bihar News: बिहार के सहरसा में उपमहापौर की गाड़ी पर फायरिंग की गयी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और अपराधी को चिन्हित किया. क्यों डिप्टी मेयर की गाड़ी पर गोलीबारी की गयी. जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 11, 2025 6:23 AM
feature

सहरसा में शुक्रवार की देर रात सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी स्थित सुभाष चौक के समीप एक अपराधी द्वारा सड़क के किनारे खड़ी नगर निगम उप महापौर के चार चक्का थार वाहन पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. जिसमें गोली चलाने वाले अपराधी का चेहरा भी स्पष्ट रूप से सामने आया है.

सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई

देर रात हुई घटना की सूचना सदर थाना को दी गयी. जिसके बाद सदर थाना पुलिस टीम ने मौके पर छानबीन शुरू की. वहीं लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गयी. जबकि उपमेयर की गाड़ी पर की हुई गोलीबारी को लेकर दिनभर शहर में कई तरह की चर्चाएं भी होती रही.

ALSO READ: Bihar News: बांका में चेकपोस्ट पर बेलगाम ट्रक ने पुलिसकर्मियों को रौंदा, जवान की मौत

घटना के बाद से जांच में जुटी रही पुलिस

सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहा है कि रात के लगभग 1 बजकर 5 मिनट पर एक बाइक सवार अपराधी उक्त स्थल पर पहुंचा. इधर उधर देखकर कमर से हथियार निकालकर वहां लगे उपमेयर के थार वाहन के सामने पहुंचा और वेडिंग कलेक्शन वाले के नाम से गाली गलौज करते उपमेयर के लगे वाहन के सामने वाले शीशे पर गोली चला दी. गनीमत था कि उस वक्त उस वाहन में कोई नहीं था. उसके बाद उक्त अपराधी ने अपनी बाइक स्टार्ट कर जाने का प्रयास किया. लेकिन उसने अपनी बाइक से उतर कर दोबारा से वहां लगी एक बाइक के पिछले टायर पर गोली चलायी. जिससे बाइक का टायर फट गया. उसके बाद वह आराम से अपनी बाइक को स्टार्ट कर वहां से गाली गलौज करते निकल गया.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. इस दौरान सड़क पर कई चार चक्का वाहन और ट्रक गुजर रहा था. लेकिन बाइक सवार अपराधी को कोई झिझक नहीं हो रही थी और न ही किसी भी प्रकार का कोई डर ही उसमें दिख रहा था.

घटना को लेकर एसडीपीओ ने दी जानकारी

घटना को लेकर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि घटना के बाद सदर थानाध्यक्ष घटना स्थल पर पहुंचे थे. मामले की जांच की. वहीं शनिवार को मैंने भी डीआईयू टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घंटों छानबीन की. जहां उन्होंने पाया कि वहां लगे सीसीटीवी में ही देर रात उक्त अपराधी के साथ दो-तीन युवक ने उसी जगह पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था.

ललकार रहे थे बदमाश

मारपीट की घटना के बाद गोलीबारी करने वाले व्यक्ति वहां से निकल गये थे. जिसके कुछ घंटे के बाद वे नशे में धुत होकर बाइक से उक्त स्थल पर पहुंचकर थार गाड़ी पर गोली चलायी थी. इस दौरान वे मारपीट करने वाले लोगों को गाली गलौज भी दे रहे थे. साथ ही उन्हें ललकार कर सामने आने की भी बातें कह रहे थे. ऐसे में उक्त घटना में व्यतिगत उपमेयर के ऊपर किसी तरह की घटना नहीं की गयी है. लेकिन नशे में धुत अपराधी द्वारा वहां लगे उनके वाहन पर गोली चलायी गयी है. उन्होंने कहा अपराधी की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. पुलिस पूरी मामले की छानबीन में जुट गयी.

कहते हैं उपमेयर

उपमेयर गुड्डू हयात ने बताया कि वे सदर अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने पहुंचे थे. उनकी गाड़ी होटल के निकट खड़ी थी. वापस लौटे तो देखा गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है. एक कारतूस गिरा हुआ है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन को सूचना दी गयी. उन्हें लगता है कि साजिश के तहत उनके गाड़ी पर गोलीबारी की गयी है. वे पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि गोलीबारी की घटना में चिन्हित अपराधी की गिरफ्तारी हो और साजिश का खुलासा की जाये. घटना को लेकर उन्होंने सदर थाना में आवेदन भी दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version