मनोहर उच्च विद्यालय में थे पदास्थापित, वक्ताओं ने की कार्यकाल की प्रशंसा सहरसा. मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार में सहायक शिक्षक चंद्रदेव कुमार की सेवानिवृत्ति पर सोमवार की संध्या सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मो. वसीमूल हक ने की. जबकि संचालन शिक्षक मायानंद झा ने किया. इस मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाध्यापक सह प्रमंडलीय अध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ प्रधान महासचिव नूनूमणि सिंह, पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष गोपाल झा, शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ राणा जयराम सिंह, पूर्व प्राध्यापक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विदाई सह सम्मान समारोह का शुभारंभ किया. राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के संगीत शिक्षक प्रमोद कुमार कश्यप व छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान एवं विदाई गान की प्रस्तुति दी. मौके पर वक्ताओं में परमानंद सिंह, डॉ राजेश कुमार, नंदलाल साह, राजेंद्र प्रसाद साह, अरुण कुमार सिंह, प्रसून्न कुमार सिंह, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सरोज कुमार झा, मंजू कुमारी, चंदन मिश्रा ने कहा कि सरकारी सेवा में आने के बाद एक निश्चित उम्र में सेवानिवृत्ति होती है. जिससे सभी सरकारी सेवकों को एक समय गुजारना पड़ता है. वहीं उन्होंने सेवानिवृत शिक्षक चंद्रदेव कुमार की प्रशंसा करते कहा कि बच्चों के साथ-साथ सभी शिक्षकों के साथ उनका आत्मीय संबंध रहा. वे हमेशा शिक्षा के प्रति बच्चों को जागरुक करते रहे. उन्होंने उनके आगामी जीवन के खुशहाली की कामना की. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सत्यजीत कुमार, सुबोध कुमार, मो इम्तियाज आलम, रूबी कुमारी, ललिता सिंह, दीपा कुमारी, महबूब आलम सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाव विह्वल हो शिक्षक चंद्रदेव कुमार की सेवानिवृत्ति पर अपनी शुभकामना दी.
संबंधित खबर
और खबरें