सहरसा . साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति मधुबनी द्वारा मैथिली साहित्य लेखन के क्षेत्र में युवा साहित्यकारों को दिये जाने वाला प्रतिष्ठित नव हस्ताक्षर पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. समिति के अध्यक्ष प्रीतम निषाद, सचिव सुमन कुमार एवं दिलीप कुमार झा मधुबनी ने इस वर्ष यह सम्मान 2021 में प्रकाशित चर्चित काव्य संग्रह परिचय बनैत शब्द पर मुख्तार आलम को देने की घोषणा की है. संग्रह का चयन तीन सदस्यीय जूरी द्वारा किया गया है. यह सम्मान मधुबनी में आयोजित साहित्य उत्सव में रविवार को दिया जायेगा. मालूम हो कि मुख्तार आलम को इससे पहले मैथिली महासभा मैसाम द्वारा वर्ष 2023 में मैसाम युवा सम्मान, दिल्ली में विद्यापति सेवा संस्थान दरभंगा द्वारा मिथिला विभूति सम्मान, मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति मधुबनी द्वारा मैथिली सेवी सम्मान सहित अनेक सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. मुख्तार आलम मैथिली शब्द लोक के संस्थापक एवं संचालक हैं एवं निरंतर मैथिली भाषा एवं साहित्य के उत्थान के लिए विविध साहित्यिक कार्यक्रम करते रहते हैं. जिले के कुमेदान टोला सिटानाबाद निवासी मुख्तार आलम पेशे से शिक्षक हैं. इस सम्मान की घोषणा से साहित्यकारों में हर्ष व्याप्त है. इस मौके पर प्रसिद्ध भाषा विचारक डॉ राम चैतन्य धीरज ने कहा कि गांव, मजदूर, किसान के कवि व प्रकृति से विशद लगाव रखने वाले जीवन के सभी आयाम में वैचारिक पकड़ को मुखरित करने वाले प्रगतिशील व प्रखर युवा कवि मुख्तार आलम को नव हस्ताक्षर पुरस्कार मिलने की घोषणा से हार्दिक प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है. प्रसिद्ध आलोचक डॉ कमल मोहन चुन्नू ने बधाई देते कहा कि मैथिली साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति को धन्यवाद जो मुख्तार आलम की मैथिली सेवा को संज्ञान में लेकर यथासमय पुरस्कृत किया. मुख्तार आलम इसी तरह मैथिली की सेवा में लगे रहें एवं मैथिली का मान बढ़ाते रहे. सम्मान की घोषणा पर कवि कथाकार शैलेंद्र शैली, डॉ निक्की प्रियदर्शिनी, साहित्यकार रणविजय राज, कथाकार मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, कवि अरविंद मिश्र नीरज, डॉ रणजीत कुमार सिंह, डॉ अरुणाभ सौरभ, कुमार विक्रमादित्य, सुभाषचंद्र झा, अक्षय चौधरी, डॉ रफत परवेज, मोहिउद्दीन राइन, डॉ मनोज कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह तोमर, नवल मिश्र, दिलीप झा दर्दी, ललन झा, मो इफ्तेखार आलम, विवेकानंद झा, संजीव चौधरी, कृष्ण कुमार क्रांति सहित अन्य ने मुख्तार आलम को बधाई देते उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें