जिले की चार वर्षीय प्रियांशी को राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने वैश्य समाज की बेटी नन्ही प्रतिभा प्रियांशी को सम्मानित किया.

By Dipankar Shriwastaw | June 20, 2025 6:15 PM
feature

सहरसा. राष्ट्रीय युवा वैश्य महासभा ने वैश्य समाज की बेटी नन्ही प्रतिभा प्रियांशी को सम्मानित किया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काठमांडू में आयोजित माउंट एवरेस्ट सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उन्हें डांस कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल करने पर युवा जिलाध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की की अध्यक्षता में सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में समाज द्वारा पाग़, चादर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष चंदन साह बागची ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि मात्र चार वर्ष की प्रियांशी एलकेजी की छात्रा है. भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते हुए ना सिर्फ सहरसा बल्कि राज्य व देश का भी नाम रोशन किया है. इससे पूर्व हुए गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीत चुकी है. युवा अध्यक्ष डॉ शशांक सुमन विक्की ने कहा कि प्रियांशी की उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती. स्ट्रीट डांस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही थी. कोरियोग्राफर नवीन सिंह राजपूत के नेतृत्व में प्रियांशी ने भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करते अपने जिला राज्य देश तथा पूरे परिवार का नाम रौशन किया. यह शहर के लिए गर्व की बात है. कार्यक्रम में कोसी प्रमंडल के नेता राम सुंदर साहा, वैश्य महासम्मेलन अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेश साह, बालेश्वर भगत, पूर्व वार्ड पार्षद संतोष मुंगेरी, राजनीति गुप्ता, विजय गुप्ता, पंकज गुप्ता, श्यामल पोद्दार,कुश मोदी, अभिषेक गजेंद्र मुन्ना, दीपक कुमार फोटो, वीरेंद्र पोद्दार, संजीव कुमार, अरविंद प्रसाद साह, सिकंदर साह, सुरेश गुप्ता, विजय पंजियार, शक्ति गुप्ता, नरेश जायसवाल सहित अन्य ने प्रियांशी को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version