जिले के अन्य दो जगहों पर ईओयू की टीएम ने की छापेमारी इससे पूर्व बीएसईआईडीसी महाप्रबंधक ने संविदा कर दिया था रद्द सहरसा . आय से अधिक संपत्ति को लेकर आर्थिक अपराध शाखा द्वारा गुरुवार की सुबह कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी सहरसा प्रमोद कुमार के नरियार रोड उचित नगर स्थित भाडे के आवास में छापेमारी की गयी. आर्थिक अपराध शाखा द्वारा जिले में अन्य दो जगह कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी के संबंधियों के यहां भी छापेमारी की गयी. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ घर पर घंटों छापेमारी की गयी. इसके अलावे हटिया गाछी व पंचगछिया में भी उनके संबंधी के यहां घंटों छापेमारी चली. कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी सहरसा प्रमोद कुमार के भाड़े के घर छापेमारी कर निकले ईओयू डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज था. जिसको लेकर कोर्ट के निर्देश पर छापेमारी की गयी. उन्होंने कहा कि उनके घर के अलावे अन्य दो जगह इनके संबंधी के यहां भी छापेमारी की गयी है. उन्होंने कहा कि उनके आवास से कुछ कागजात बरामद किया गया है. जबकि रुपये बरामदगी के सवाल पर कहा कि राशि बरामद नहीं हुई है. जब्त कागजात की जांच के बाद आय से अधिक संपत्ति का पता चलेगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी दल में विभाग के अन्य दो डीएसपी के नेतृत्व में भी छापेमारी की गयी है. जिले में तीन जगह जिला मुख्यालय के उचित नगर स्थित आवास के अलावे हटिया गाछी स्थित विजय सिंह के आवास एवं पंचगछिया स्थित ओमप्रकाश सिंह के आवास पर एक साथ गुरुवार की सुबह छापेमारी गयी. इस दौरान बड़ी संख्या में इन जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती रही. बताया जाता है कि ओमप्रकाश सिंह व उनके ससुर विजय सिंह की कार्यपालक अभियंता के साथ घनिष्ठता थी एवं उनके कार्य में सहयोग किया करते थे. मालूम हो कि इससे पूर्व बुधवार को बीएसईआईडीसी महाप्रबंधक प्रशासन ने कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी सहरसा प्रमोद कुमार का तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त कर दी है. उनके विरूद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन एवं संजीत कुमार के परिवाद पत्र के आलोक में कार्रवाई की गयी. जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है. पूर्व में विद्यालय की आधारभूत संरचना के क्रियान्वयन के लिए अभियंत्रण कोषांग सहरसा द्वारा अपने निजी लाभ के लिए विभागीय नियमों की अनदेखी करते अपने स्तर से छेड़छाड़ करते कार्यादेश निर्गत कर दिया गया. समर्पित बीड के अवलोकन से पाया गया कि संवेदकों द्वारा कार्य करने के लिए उद्धृत दर में प्रमोद कुमार द्वारा दशमलव का प्रयोग करते सारे संवेदकों द्वारा समर्पित बीड की दर को ही बदलते एक ही संवेदक को दोनों कार्यादेश निर्गत कर दिया. जबकि दोनों संचिकाओं के अवलोकन से पाया गया कि जिस संवेदक को इनके द्वारा कार्यादेश निर्गत किया गया है, उससे भी कम दर पर कार्य को करने के लिए संवेदकों द्वारा अपनी बीड समर्पित की गयी थी. जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन, जांच समिति के द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन एवं कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण की समीक्षा की गयी. समीक्षा में कार्यपालक अभियंता के द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण असंतोषजनक एवं अमान्य पाया गया. साथ ही पाया गया कि कार्यपालक अभियंता द्वारा बीएसईआईडीसी के नियम एवं प्रावधानों का घोर उल्लंघन एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनियमितता बरती है. कार्यपालक अभियंता के विरूद्ध जांच समिति द्वारा समर्पित प्रतिवेदन एवं अनुशंसा व जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा का प्रतिवेदन, अनुशंसा व बीएसईआईडीसी के नियम, प्रावधान का उल्लंघन करने के कारण कार्यपालक अभियंता बीएसईआईडीसी प्रमोद कुमार का संविदा सेवा समाप्त किया गया. ………………………………………………………………………………….. आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने पंचगछिया गांव में की छापेमारी सत्तरकटैया . आर्थिक अपराध शाखा पटना की टीम ने गुरुवार को बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया गांव के वार्ड 10 में ओमप्रकाश सिंह उर्फ पुटु के घर छापेमारी की गयी. डीएसपी सुनील कुमार मंडल व रामनरेश प्रसाद के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट विमलेश कुमार प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक कहरा, कुमार देवराज प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक पतरघट व बिहरा पुलिस के साथ सुबह आठ बजे ओमप्रकाश सिंह उर्फ पुटु के घर पर धावा बोल दिया. सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. टीम में शामिल सदस्यों ने पांच घंटे तक घर के विभिन्न कमरों व गोदरेज की तलाशी ली. घर में रखे एक एक कागजात, नगदी, जेवरात, बैंक पासबुक सहित अन्य सामानों की तलाशी ली एवं परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. आर्थिक अपराध शाखा टीम के सदस्य बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम सहरसा के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार से संबंधित साक्ष्य को ढूंढने की कोशिश कर रहे थे. छापेमारी के दौरान ओमप्रकाश सिंह घर पर मौजूद नहीं थे. घर पर ओमप्रकाश सिंह की माता लीला देवी व पड़ोसी राघव कुमार मौजूद थे. मालूम हो कि शिक्षा विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर करोड़ो की राशि गबन मामले को लेकर छापेमारी की गयी. छापेमारी टीम में शामिल आर्थिक अपराध शाखा के डीएसपी सुनील कुमार मंडल ने बताया की कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार पर आय से अधिक मामले में कोर्ट द्वारा सर्च वारंट निर्गत किया गया है. जिसके आलोक में छापेमारी की गयी. लेकिन ओमप्रकाश सिंह के घर से कुछ भी कैश, जेवरात व प्रमोद कुमार से संबंधित कागजात बरामद नहीं हुआ है. छापेमारी टीम के पंचगछिया पहुंचने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. लोग छापेमारी के कारण जानने की कोशिश कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश सिंह कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के साथ संवेदक का कार्य करते थे. इसी कनेक्शन के कारण ओमप्रकाश सिंह के घर छापेमारी की गयी. लेकिन घर से कुछ बरामद नहीं होने से तत्काल राहत मिली है. फोटो – सहरसा 09 – छापेमारी कर बाहर निकलती टीम.
संबंधित खबर
और खबरें