ग्रामीणों ने बताया, विभागीय लापरवाही के कारण हुई है चोरी महुआ बाजार. सोनवर्षाराज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र गोदराम में खेतों की सिंचाई के लिए लगे तीन ट्रांसफार्मर की चोरी एक ही रात में हो जाने से किसान बहुत परेशान हैं. ऐसे में अगर माॅनसून ने भी साथ नहीं दिया तो धान, बाजरा आदि की फसल कैसे हो पायेगा. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि चोरों द्वारा बुधवार की रात में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसमें बिजली विभाग की भी लापरवाही बतायी जा रही है. सभी के खेतों में ट्रांसफार्मर तो लगा दिया, लेकिन उसमे बिजली नहीं दी गयी थी. जिस कारण चोर आसानी से ट्रांसफार्मर का तेल, क्वाइल व महंगे समान की चोरी कर ले गया. हालांकि मौके पर बिजली विभाग के मानव बल कर्मी मो निशार ने बताया कि चोरों द्वारा तीन ट्रांसफार्मर को चैनल खोलकर नीचे उतारा गया व रिंच से खोलकर सभी महंगे उपकरण की चोरी कर ली गयी. इस बाबत मौरा पीएसएस के जेई नीरज कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें