Also Read: सुशील मोदी बोले- ‘लिखकर दे रहा हूं बहुत जल्द JDU-RJD का होगा विलय’, जानिए सुमो की बातों में है कितना दम
सिंगापुर से इलाज कराकर वापस लौटे हैं लालू यादव
राजनीति के दोनों दिग्गज नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान सियासी मु्द्दों पर बातचीत हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. बता दें कि लालू यादव (Lalu Yadav) हाल ही में सिंगापुर से अपना इलाज कराकर दिल्ली लौटे हैं. सिंगापुर से लौटने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली स्थित लालू यादव के आवास पर लालू यादव से मुलाकात की. इस दौरान लालू यादव के साथ राबड़ी देवी (Rabri Devi) और राजद के एमएलसी सुनील सिंह भी मौजूद रहे. अखिलेश यादव ने लालू यादव से मिलकर उनका हालचाल भी पूछा.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: BJP के कई नेता JDU के संपर्क में, उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब जदयू के इस नेता ने किया दावा
मुलायम सिंह के निधन के दौरान सिंगापुर में थे लालू
बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद पहली बार अखिलेश यादव दिल्ली दौरे पर गुरुवार की देर शाम को लालू आवास पर पहुंचे थे. अखिलेश यादव और लालू यादव के बीच लंबी बातचीत हुई. दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आयी है. बता दें कि जिस समय मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ था. उस दौरान लालू यादव सिंगापुर में अपना इलाज करा रहे थे. हालांकि जब मुलायम सिंह मेदांता के अस्पताल में भर्ती थे, उस दौरान तेजस्वी यादव ने अस्पताल पहुंचकर अखिलेश और मुलायम सिंह से भेंट की थी. वहीं, मुलायम सिंह के निधन के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव भी सैफई पहुंचे थे. लालू और मुलायम सिंह यादव के बीच पारिवारिक रिश्ते भी हैं.
ये भी पढ़ें: बिहार में मौत के मच्छरों का आतंक, पटना में डेंगू मरीजों की संख्या में रिकार्ड इजाफा, देखें Special Video