Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से छापेमारी की गई. इसमें मूसेपुर गांव के वारंटी अमरजीत पासवान व एनबीडब्ल्यू वारंटी गोविंदपुर खजुरी गांव के मो. इरशाद को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है. दूसरी ओर शनिवार को एसआई सिम्पी कुमारी व पीएसआई धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के सहयोग से भूमि विवाद व चोरी के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर इश्तेहार चिपकाया गया. इसमें चोरी के मामले में गुलाब टोल सिंघिया गांव के कृष्ण कुमार झा के घर पर इश्तेहार चस्पा कर उपस्थित नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें