Samastipur News:जल संकट से नाराज बल्लीपुर के लोगों ने किया सड़क जाम

जल संकट से नाराज बल्लीपुर वार्ड 7 के लोग शनिवार को सड़क पर उतर गये. बांस-बल्ला लगा कर चौक को जाम कर दिया.

By ABHAY KUMAR | August 2, 2025 6:39 PM
an image

Samastipur News:शिवाजीनगर : जल संकट से नाराज बल्लीपुर वार्ड 7 के लोग शनिवार को सड़क पर उतर गये. बांस-बल्ला लगा कर चौक को जाम कर दिया. टायर जला कर विरोध जताया. बीच सड़क पर ही धरना पर बैठ गये. इसके कारण घंटों इस पथ से आवागमन प्रभावित रहा. सूचना पर पहुंचे बीडीओ की पहल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद इस पथ दोबारा यातायात बहाल हो सका. ग्रामीणों का कहना था कि वार्ड सात में वर्षों से नल-जल का पानी नहीं मिल रहा है. वे वार्ड में बंद पड़े नल-जल को जल्द चालू कर हर घर में पानी उपलब्ध कराने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने सुबह सात बजे से ही बल्लीपुर स्थल चौक-चौराहों पर बांस-बल्ला लगाकर रोसड़ा-हथौड़ी पथ एवं समस्तीपुर-शिवाजीनगर पथ को जाम कर दिया. लापरवाह पदाधिकारी व अनुरक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करने लगे. महिलाओं ने बताया कि वार्ड सात में नल-जल पानी टंकी लगा था. कुछ दिनों तक पानी उपलब्ध भी कराया गया. अब पानी नहीं दिया जा रहा है. पीने के पानी के लिए गांव में दर-दर भटकना पड़ता है. समस्या को लेकर कई बार प्रखंड से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि को आवेदन दिया गया. बावजूद अब तक कोई पहल नहीं हुई. मजबूर होकर ग्रामीण सड़क जाम पर उतारू हुए. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार, हथौड़ी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जाम स्थल पहुंच कर लोगों को पानी जल्द चालू कराने के आश्वासन दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया गया. बीडीओ श्री सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को सुना गया है. स्थल जांच की गयी है. जल्द पानी चालू करा कर बाधित वार्डों में नल-जल चालू कराया जा रहा है. जो दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version