समस्तीपुर : जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा व पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने संयुक्त रूप से आगामी होली पर्व को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी को विधि-व्यवस्था संधारण हेतु महत्वपूर्ण स्थलों संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए आवश्यकता अनुसार बैरिकेडिंग करने, डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाने एवं निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.साथ ही सभी पदाधिकारियों को लगातार भ्रमणशील रहते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्ट 19 मार्च तक रद्द करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें