Love Affair: समस्तीपुर से गायब तीन बच्चों की मां प्रेमी के साथ बरामद, मायके वालों ने दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का केस

Love Affair: समस्तीपुर से तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी थी. वहीं मायके वालों ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था.

By Radheshyam Kushwaha | April 24, 2025 7:12 AM
feature

Love Affair: समस्तीपुर के अंगारघाट थाना के डढ़िया वार्ड एक से करीब छह माह पूर्व लापता हुई एक महिला को उसके प्रेमी के साथ पुलिस ने बरामद कर लिया है. महिला को पुलिस न्यायालय में बयान कराने के लिए लेकर गयी है. खानपुर थाना के खानपुर निवासी गंगाधर झा ने गत वर्ष 26 अक्टूबर को अंगारघाट थाना में एक एफआईआर दर्ज करायी कि उसकी पोती सोनू कुमारी की शादी डढ़िया असाधर गांव निवासी गौतम कुमार से हुई थी. वह अपने घर से गायब हैं. उन्होंने एफआईआर में बताया है कि काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला तो मामला दर्ज कराया.

ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का केस था दर्ज

मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पोती को प्रताड़ित करने व उसे गायब करने के लिए आरोपित बनाया था. दर्ज एफआईआर में महिला के पति के साथ ससुर रामदेव झा, सास गायत्री देवी को भी नामजद किया है. पुलिस स्थानीय स्तर पर छानबीन के साथ मोबाइल कॉल डिटेल, लोकेशन आदि वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लापता महिला को बरामद कर लिया. इस बीच पुलिस जांच के क्रम में आसपास के कुछ लोगों से भी गहन पूछताछ होती रही. महिला के बरामदगी के बाद गांव मुहल्ले के लोग भी चैन की सांस ली. बरामद की गई महिला तीन बच्चे की मां बताईं गईं है. ऐसे में किसी भाग जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया है. न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जायेगी.

खबर-2: गायब लड़की को पुलिस ने प्रेमी के साथ किया बरामद

बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव से गत वर्ष गायब हुई एक लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि उक्त गांव निवासी मौसम कुमारी को गत वर्ष झारखंड गिरीडीह निवासी शशि कुमार ने अपने साथ शादी के नियत से भगा ले गया था, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. प्राथमिकी के बाद से उक्त प्रेमी जोड़ा को झारखंड से बरामद किर लिया गया. जिसमें प्रेमी युवक को आगे की कार्यवाही के लिए न्यायालय भेज दिया गया. जबकि लड़की को बयान के लिए कोर्ट में पेश किया गया. वहीं लड़की के परिजनों को मामले की जानकारी दी गयी है.

Also Read: Love Affair: लिव इन रिलेशनशिप में चार साल तक रहीं एमफिल की छात्रा, अब प्रेमी पर लगाया यौन शोषण का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version