नरकटियागंज से गोरखपुर जाना हुआ मुश्किल, अगले 22 दिनों तक आठ जोड़ी पैसेंजर समेत दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट

Trains Cancelled: रेल यात्रियों को अगले 22 दिनों तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. नरकटियागंज से लेकर गोरखपुर स्टेशनों पर वीरानगी छायी रहेगी. ट्रेन से दिल्ली, मुबंई, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे बड़े शहरों में जानें में लोगों को काफी परेशानी होगी. आइये रद्द और बदले हुए रूट से चलने वाली ट्रेनों की सूची देखते हैं.

By Paritosh Shahi | April 5, 2025 9:26 PM
an image

Trains Cancelled: गोरखपुर-कुसम्ही रेलवे स्टेशन के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाये जाने के कारण जहां नरकटियागंज-गोरखपुर के बीच चलने वाली आठ जोड़ी सवारी गाड़ियां अलग अलग तिथियों में रद्द कर दी गयी हैं. दर्जन भर एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक होगा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य , तीन मई को रेलवे सुरक्षा आयुक्त के निरीक्षण को लेकर नरकटियागंज गोरखपुर रूट में चलने वाली 55039, 55040 सवारी गाड़ी,55096 55095 ,55097, 55098 55048 और 55047 12 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक 15 दिनों के लिए रद्द रहेगी.

पूरी जानकारी के बाद ही निकलें

ऐसी स्थिति में जिला यात्रियों को गोरखपुर के लिए या फिर गोरखपुर से अन्य जगहों के लिए यात्रा करनी है, उन्हें सोच समझ कर और जानकारी लेकर ही यात्रा करने में भलाई है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से जारी पत्र के अनुसार अलग अलग तिथियों में ट्रेनों का रद्द किया गया है और कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्तित कर और रिशेडयूल कर चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 7 और 8 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने मेघगर्जन- वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट

इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन

12 अप्रैल को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-औड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ रोजा के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस 26-27 अप्रैल, 2-3 मई को रास्ते में रिशडयूल कर चलाई जाएगी. इसका सफर डेढ़ से चार घंटे तक प्रभावित होगा.

इसे भी पढ़ें: ‘5 लाख रुपया रंगदारी दो नहीं तो मार देंगे’, औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

रद्द की गयी ट्रेनों की सूची एक नजर में

15211-12 जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई
05577-78 सहरसा-आनंदविहार स्पेशल 11 से 30 अप्रैल
15273-74 शहीद एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 4 मई
15005-06 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15 से 30 अप्रैल
15001-02 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 से 28 अप्रैल
12587-88 अमरनाथ एक्सप्रेस 21, 26, 28 अप्रैल और 3 मई
22424-23 जनसाधारण एक्सप्रेस 20, 21, 27 और 28 अप्रैल
14011-12 आनंदविहार-राधिकापुर एक्सप्रेस 20, 22, 27 और 29 अप्रैल
14617-18 जनसेवा एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल, 1 से 3 मई
15621-22 कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस 24-25 अप्रैल, 1-2 मई
15531-32 जनसाधारण एक्सप्रेस 27 और 28 अप्रैल
04654-53 क्लोन एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 2 मई
15057-58 आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 1 मई
22551-52 अंत्योदय एक्सप्रेस 3 और 4 मई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version