पूरी जानकारी के बाद ही निकलें
ऐसी स्थिति में जिला यात्रियों को गोरखपुर के लिए या फिर गोरखपुर से अन्य जगहों के लिए यात्रा करनी है, उन्हें सोच समझ कर और जानकारी लेकर ही यात्रा करने में भलाई है. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की ओर से जारी पत्र के अनुसार अलग अलग तिथियों में ट्रेनों का रद्द किया गया है और कई ट्रेनो का मार्ग परिवर्तित कर और रिशेडयूल कर चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 7 और 8 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश! IMD ने मेघगर्जन- वज्रपात पर जारी किया येलो अलर्ट
इन ट्रेनों का हुआ मार्ग परिवर्तन
12 अप्रैल को चलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी परिवर्तित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-छपरा-औड़िहार-वाराणसी-शाहगंज-अयोध्या कैंट-बाराबंकी-लखनऊ रोजा के रास्ते चलाई जायेगी. यह गाड़ी सीतामढ़ी, रक्सौल, सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर एवं सीतापुर स्टेशनों पर नहीं रुकेगी. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चलने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस 26-27 अप्रैल, 2-3 मई को रास्ते में रिशडयूल कर चलाई जाएगी. इसका सफर डेढ़ से चार घंटे तक प्रभावित होगा.
इसे भी पढ़ें: ‘5 लाख रुपया रंगदारी दो नहीं तो मार देंगे’, औरंगाबाद में पैक्स अध्यक्ष पर जानलेवा हमला
रद्द की गयी ट्रेनों की सूची एक नजर में
15211-12 जननायक एक्सप्रेस 16 अप्रैल से 4 मई
05577-78 सहरसा-आनंदविहार स्पेशल 11 से 30 अप्रैल
15273-74 शहीद एक्सप्रेस 12 अप्रैल से 4 मई
15005-06 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 15 से 30 अप्रैल
15001-02 राप्ती गंगा एक्सप्रेस 19 से 28 अप्रैल
12587-88 अमरनाथ एक्सप्रेस 21, 26, 28 अप्रैल और 3 मई
22424-23 जनसाधारण एक्सप्रेस 20, 21, 27 और 28 अप्रैल
14011-12 आनंदविहार-राधिकापुर एक्सप्रेस 20, 22, 27 और 29 अप्रैल
14617-18 जनसेवा एक्सप्रेस 19 से 30 अप्रैल, 1 से 3 मई
15621-22 कामख्या-आनंदविहार एक्सप्रेस 24-25 अप्रैल, 1-2 मई
15531-32 जनसाधारण एक्सप्रेस 27 और 28 अप्रैल
04654-53 क्लोन एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 2 मई
15057-58 आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस 30 अप्रैल और 1 मई
22551-52 अंत्योदय एक्सप्रेस 3 और 4 मई