Samastipur News: समस्तीपुर : तंबाकू सेवन के कारण हर साल लाखों लोगों को जान गंवानी पड़ती है. सरकार की कोशिश देश के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने की है ताकि युवा तंबाकू सेवन से दूर रह सके. इसी उद्देश्य से स्कूलों में शिक्षक हो या छात्र तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करे यह देखना अब तंबाकू मॉनिटर की जिम्मेदारी होगी. प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों स्कूल या कॉलेज में तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर प्रभावी रोक लगाने के लिए तंबाकू मॉनिटर बनाये जायेंगे, जो शिक्षण संस्थान में गाइडलाइन की पालना करायेंगे. स्कूल में तंबाकू मॉनिटर कक्षा 9 से 12 तक छात्रों को बनाया जायेगा. मॉनिटर का नाम, पदनाम और संपर्क क्रमांक स्कूल के बोर्ड पर लगाया जायेगा. साथ ही स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षकों एवं कर्मचारियों के बीच से तीन या इससे अधिक व्यक्तियों को इसके लिए प्राधिकृत किया जायेगा. ये ऐसे लोग होंगे जो स्वयं तंबाकू का उपयोग नहीं करते हों. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा एक्ट के अंतर्गत सभी सरकारी व निजी शैक्षणिक संस्थानों, मेडिकल कॉलेजों के 100 गज के दायरे के भीतर आने वाले क्षेत्र में सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध होगा. इसके लिए संस्थान की चारदीवारी से 100 गज की दूरी पर पीली रेखा चिह्नित करते हुए तंबाकू मुक्त क्षेत्र लिखने का आदेश दिया गया है. निजी विद्यालय के बसों में ड्राइवर व खलासी भी बस में तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे. शिक्षण संस्थानों को गाइडलाइन की पालना करते हुए स्वयं का मूल्यांकन भी करना होगा. ऐसे स्कूल जिन्हें 90 फीसदी से अधिक अंक मिलते हैं उन्हें केंद्र सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इसी प्रकार किसी शिक्षक कर्मचारी या अन्य व्यक्ति का तंबाकू का उपयोग छुड़वाने की स्थिति में उसे भी सम्मानित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें