मोरवा (समस्तीपुर): केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि बाबा केवल स्थान तक गंगा नदी को लाया जायेगा. बाबा केवलधाम के विस्तार के लिए विस्तृत रोड मैप बनाकर भारत के मानचित्र पर अंकित कराया जायेगा. वह शनिवार को राजकीय मेला बाबा केवलधाम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
– लाखों की लागत से धर्मशाला बनाने की घोषणा
पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने राजकीय मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला बताते हुए इसके सर्वांगीण विकास के लिए नेताओं और अधिकारियों को आगे आने का आह्वान किया. मेला कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी ने मंत्रियों, विधायकों एवं अधिकारियों का सहयोग के लिए आभार जताया. एडीएम अजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इससे पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ राज भूषण चौधरी, अति पिछड़ा मंत्री हरि सहनी, डीएम रौशन कुशवाहा, विधायक रणविजय साहू, मोहिउद्दीननगर के विधायक राजेश कुमार सिंह, एमएलसी डॉ तरुण कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी, मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी, पूर्व विधायक विद्यासागर निषाद, वीर केवल सेना के अध्यक्ष अर्जुन सहनी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर राजकीय मेले का उद्घाटन किया.
राजकीय मेले का भव्य उद्घाटन समारोह
प्रधानाचार्य अनंत कुमार राय के संचालन में मेला समिति अध्यक्ष रामाश्रय सहनी एवं बैद्यनाथ सहनी ने अतिथियों को चादर, माला, पाग, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया. वीर केवल सेना के अध्यक्ष अर्जुन सहनी ने मंत्रियों, विधायकों व डीएम को प्रतीक चिन्ह नौका प्रदान किया. मौके पर सचिव उमेश कुमार सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष शशिधर झा, नीलम सहनी, रामसुमरन सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सुरेश राय, मनोरंजन मोदीन, जप्पन सहनी, टिंकू कुमार, शिवदयाल सहनी, राम प्रसाद सहनी, भोला कश्यप, उदय चौधरी, पटोरी एसडीओ विकास पांडेय, डीएसपी बीके मेधावी, बीडीओ अरुण कुमार निराला, पीओ रंजीत कुमार, सीओ आलोक चंद्र रंजन, निशांत कुमार, सीताराम राय, राम प्रसाद सहनी, लक्ष्मेश्वर सहनी, राजू सहनी, हरे राम सहनी, संतोष सहनी, नरेंद्र चौधरी, अरविंद चौधरी, सीताराम राय आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्रियों व पदाधिकारियों ने बाबा केवलधाम में पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है