तेजस्वी यादव के बयान पर बोले संजय झा – उनको विषय की समझ नहीं, बिहार को मिलना चाहिए विशेष दर्जा

संजय झा ने कहा कि दिल्ली में पार्टी का बहुत अच्छा जनाधार बना है और दिल्ली नगर निगम के चुनाव के साथ-साथ पार्टी वहां विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी, जिसमें अच्छे परिणाम आने की संभावना है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 2:10 PM
feature

पटना. बिहार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ कई राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. जदयू कई राज्यों में चुनाव लड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में पार्टी का बहुत अच्छा जनाधार बना है और दिल्ली नगर निगम के चुनाव के साथ-साथ पार्टी वहां विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी, जिसमें अच्छे परिणाम आने की संभावना है.

जदयू कार्यालय में जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए संजय ने तेजस्वी यादव के संबंध में कहा कि उनको विषय की समझ नहीं है. विशेष राज्य के दर्जे पर तेजस्वी के दिए गए बयान पर संजय झा ने कहा है कि उनको समझ नहीं है.

बिहार को किसी हालत में विशेष शब्द का दर्जा मिलना चाहिए. हम अभी विकास कर रहे हैं और जब भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा, तो हम विकसित राज्यों की श्रेणी में आ जाएंगे.

वहीं भवन निर्माण विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव के समाज सुधार यात्रा पर दिये गये बयान पर कहा कि उनको हमारी व्यवस्था बहुत खराब ही लगेगी क्योंकि हम लोग पूरे बिहार की व्यवस्था को अच्छा कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज आज डबल डिजिट में विकसित कर रहा है और उनके समय में क्या हालत था, ये वही बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनके समय में बेरोजगारी की क्या स्थिति थी उनसे पूछिए. उन्होंने कहा कि बहुत सारे महापुरुष ने समाज सुधार का अभियान चलाया है. नीतीश कुमार विकास के साथ-साथ समाज सुधार अभियान चला रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version