पटना. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने मंगलवार को कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने चार जिलों की 10 सड़क योजनाओं के लिए 165 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.
इसके तहत सारण, बक्सर, नवादा और जमुई जिले में करीब 123 किमी की लंबाई में सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जायेगा.
सभी काम नौ से 18 महीने में पूरा करने की समय सीमा है. नवादा और जमुई की सात सड़कों की मॉनीटरिंग 60 महीने तक की जायेगी.
उन्होंने स्वीकृत योजनाओं का काम पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है.
मंत्री ने बताया कि सारण जिले में छपरा के लखनपुर मोड़ से फजुल्लाहपुर पथ के लिए 19.51 करोड़, नवादा जिले के नवादा-नारदीगंज सड़क के लिए 11.40 करोड़, एनएच-31 के अमावां मोड़ से पदमौल रोड के लिए 8.41 करोड़ और इसी जिले के कादिरगंज-कौआकोल सड़क के लिए 14.71 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं.
जमुई जिले में बटिया-बिंधी-भोजायत रोड के लिए 13.67 करोड़, इसी जिले के लाल दाईया-भिमायन-मोहगाम-रक्सा चौक (एसएच 82 से एनएच 333) तक सड़क के लिए 21.40 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.
जमुई जिले में ही एनएच 333 के चिहारा-भोजरा-राजा डूमर सड़क के लिए 27.31 करोड़ और बाघिबाग-चरक पाथर-गगनपुर सड़क के लिए 19.08 करोड़ रुपये की समिति ने स्वीकृति दी है.
नवादा और जमुई जिलों को भी होगा लाभ
-
सारण के छपरा में लखनपुर मोड़ से फजुल्लापुर रोड के लिए 19.51 करोड़ रुपये
-
बक्सर जिले की दो योजनाओं के लिए 30.16 करोड़
-
नवादा की तीन योजनाओं के लिए 34.53 करोड़
-
जमुई जिले की चार योजनाओं के लिए 81.46 करोड़
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट