बिहार के इस शहर में बनेगा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर, बिना ब्रेक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, बेहद खास है पूरा प्रोजेक्ट

Chapra News: बिहार का छपरा शहर जाम मुक्त होने वाला है. डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर 696.26 करोड़ रुपये की स्वीकृति शहर के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है. इससे आवागमन तेज और सुरक्षित दोनों होगा.

By Preeti Dayal | July 31, 2025 12:11 PM
an image

Chapra News: बिहार में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर बनने वाला है. राज्य के छपरा में इस डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण होगा, जो कि शहर के स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में बेहद खास पहल माना जा रहा है. इस परियोजना के तहत शहर के गांधी चौक से मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक तक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस परियोजना के लिए 696.26 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.

लंबे समय के बाद शुरू होगा काम

कैबिनेट से राशि स्वीकृत होने के बाद काफी लंबे समय से रुका काम एक बार फिर शुरू हो जाएगा. यह परियोजना केंद्रीय सड़क निधि के तहत स्वीकृत है, जो कि शहर के स्मार्ट बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. जानकारी के मुताबिक, इस परियोजना से जुड़े जमीन अधिग्रहण का मामला पटना हाईकोर्ट में काफी लंबे समय से अटका हुआ था. लेकिन, सब कुछ क्लियर होने के बाद एक बार फिर काम शुरू किया जा सकेगा.

सारण के सांसद की अहम भूमिका

देश का सबसे लंबा बनने वाला डबल डेकर फ्लाईओवर को लेकर सारण सांसद राजीव प्रताप रुडी का कहना है कि, छपरा की यह वर्षों पुरानी आकांक्षा है. जो अब जाकर साकार होने वाला है. स्वीकृति मिलते ही संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्य जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दरअसल, इस परियोजना के फिर से गति दिलाने में निर्णायक भूमिका सांसद राजीव प्रताप रुडी की ओर से ही निभाई गई थी.

लोगों को मिलेगी बड़ी सुविधाएं

शहर में फ्लाईओवर के बनने से लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी. गाड़ियों का आवागमन सुगम, तेज और सुरक्षित होगा. इसके साथ ही शहरी जीवन और आर्थिक गतिविधियों को भी नया बल मिलेगा. दरअसल, छपरा शहर को स्मार्ट बनाया जा रहा है. ऐसे में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में यह एक कदम बेहद खास माना जा रहा है.

Also Read: Amrit Bharat Express: आज शाम से पटना से दिल्ली दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, इन स्टेशनों पर ठहरेगी, जानिए पूरा टाइम टेबल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version