Saran News : पीएम के आगमन पर सारण प्रमंडल के 25 नगर निकायों में स्वच्छता के 15 मंत्र के तहत होगी साफ-सफाई

Saran News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को चौथी बार सारण प्रमंडल के सिवान जिले में आ रहे हैं. उनके आगमन को खास बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़े ही शानदार तैयारी शुरू कर दी है.

By ALOK KUMAR | June 13, 2025 10:08 PM
an image

छपरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को चौथी बार सारण प्रमंडल के सिवान जिले में आ रहे हैं. उनके आगमन को खास बनाने के लिए बिहार सरकार ने बड़े ही शानदार तैयारी शुरू कर दी है. बिहार सरकार का नगर एवं आवास विभाग भी प्रधानमंत्री के आगमन पर कुछ खास करने का निर्णय ले चुका है और इसी कड़ी में विभाग के अधिकारियों ने सारण प्रमंडल के छपरा नगर निगम समेत 25 नगर निकायों में स्वच्छता सप्ताह अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विभाग के स्वच्छता एवं विकास के परियोजना निदेशक ने नगर निकायों के लिए एक दिशा निर्देश जारी कियाहै. इस दिशा निर्देश के तहत सभी नगर निकायों को स्वच्छ एवं चकाचक किया जायेगा.

इन नगर निकायों में चलेगा स्वच्छता अभियान

नगर निगम, छपरा, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् सिवान, गोपालगंज, बरौली, मीरगंज, नगर पंचायत आंदर, बसंतपुर, बड़हरिया, गोपालपुर, गुठनी, हसनपुरा, महाराजगंज, मैरवा, सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, मशरक, मांझी, कोपा, कटैया एवं हथुवा

क्या है स्वच्छता के मंत्र

परियोजना निदेशक ने अपने पत्र के माध्यम से बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन पर नगर निकायों में स्वच्छता की स्थिति को बेहतर बनाये रखने के लिए13 जून से 25 जून तक विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जाना है. इस विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कई बिंदुओं पर ध्यान रखना होगा. मसलन नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रकार की गंदगी साफ की जाये. प्रतिदिन कचरे का समय से उठाव तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित किया जाय, सड़क पर एवं उसके किनारे कहीं भी कचरा नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाय, प्रतिदिन सड़क पर झाडू लगाने का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाय, सभी प्रकार के बैंक लेन, सभी पेयजल आपूर्ति सिस्टम, पर्यटन स्थान, पर्यटक स्थान, स्मारक और पार्क की साफ सफाई बेहतर की जाये. निकाय क्षेत्रान्तर्गत किसी भी जगह पान का पिक, यूरिनल स्पॉट यह सब नहीं दिखाई देने चाहिए. सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालय साफ एवं स्वच्छ हो, यह सुनिश्चित किया जाय, स्वच्छता से संबंधित पोस्टर एवं बैनर लगे हो, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं एवं नगर निकाय अन्तर्गत सफाई कर्मियों की टीम बनाकर उन्हें प्रत्येक वार्ड के सफाई की जिम्मेदारी दिया जाय, सफाई कार्य में लगे सहयोगियों के लिए पानी एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया जाय, सफाई कार्य में लगे सहयोगियों के सुरक्षा के लिए पी.पी.ई. कीट उपलब्ध कराया जाय, प्रत्येक दिन सफाई से संबंधित सभी कार्यों का अनुश्रवण किया जाय, प्रत्येक दिन किये गये स्वच्छता कार्यों से संबंधित प्रेस विज्ञप्ति एवं फोटोग्राफ समाचार पत्र में प्रकाशित किया जाना सुनिश्चित किया जाय, सफाई कार्य में लगे सहयोगियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version