Home बिहार सारण लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

0
लापता युवक का पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका

संवाददाता, गड़खा (सारण)

मानपुर-गड़खा मुख्य मार्ग स्थित गड़खा के खोरीपाकर गांव के एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से पूरे गांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक खोरीपाकर गांव निवासी जितेंद्र राय का पुत्र अभिषेक कुमार बताया जाता है. वह ईश्वरीय उच्च विद्यालय बसंत में इंटर का छात्र था. परिजनों का कहना है कि अभिषेक शनिवार की संध्या से लापता था. परिजन काफी खोजबीन कर रहे थे, तभी सोमवार की सुबह किसी व्यक्ति की नजर युवक पर पड़ी, जो पेड़ से लटका हुआ था. इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये. इसके बाद शव की पहचान की गयी. ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. बताया जाता है कि अभिषेक के पूरे शरीर पर चोट का निशान था. आशंका है कि गले में फंदा लगाकर बांसवारी में शव को पेड़ से लटका दिया गया होगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके पूर्व गुस्साये ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर आरोपित की पहचान एवं गिरफ्तारी की मांग की. जनप्रतिनिधियों व पुलिस ने समझा बुझाकर जाम हटवाया़ इस दौरान करीब दो घंटे तक जाम लगा रहा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version