Saran News : भारतीय सेना के सम्मान में निकली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंज उठा रिविलगंज

भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | May 20, 2025 10:08 PM
feature

रिविलगंज. भारतीय सेना के अदम्य साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. यात्रा की संयुक्त अध्यक्षता सदर मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान एवं नगर भाजपा अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ने की. कार्यक्रम में एनडीए गठबंधन के नेताओं, मंडल अध्यक्षों, पूर्व सैनिकों, बुद्धिजीवियों और सैकड़ों स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. तिरंगा यात्रा का शुभारंभ ठाकुरबाड़ी रिविलगंज से हुआ जो शहीद संतोष सिंह के स्मारक तक पहुंच कर सम्पन्न हुई. यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा और देशभक्ति के गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति में सराबोर रहा. लोगों ने भारतीय सेना अमर रहे, वंदे मातरम् जैसे नारों से सेना को नमन किया. यात्रा के अंत में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कहा, भारतीय सेना ने देश के गौरव को सदैव ऊंचा किया है. उनके बलिदान को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने यह भी कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि वीरों के प्रति कृतज्ञता की अभिव्यक्ति है. इस अवसर पर सारण विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा, भारतीय सेना केवल शक्ति का नहीं, बल्कि त्याग, साहस और समर्पण का प्रतीक है. जिन वीरों ने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए, उनके लिए राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा. कार्यक्रम के संयोजक नगर मंडल अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा थे. आयोजन में डॉ विकास गुप्ता जिला उपाध्यक्ष, भाई वीरेंद्र पूर्व नगर अध्यक्ष, शंभूनाथ पांडेय, अनुरंजन प्रसाद, वार्ड पार्षद गुंजन अवस्थी, ममता पांडेय, संजीव सिंह, मनोज त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन इंदु देवी, अखिलेश्वर सिंह, राजकुमार तिवारी, कामेश्वर यादव, अशोक सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र सिंह, रंजीत कुमार, धीरज कुमार, नंदू सिंह, बबलू यादव, मनोज साह और अजीत साह सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version