आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानी 07 सितंबर 2022 से एक्टिव हो गया है. इसके लिए बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे.
ये भी जान लें
बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन आज यानी 07 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2022 है. वहीं, बीपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इन पदों के लिए जहां तक आयु सीमा की बात करे तो इनके लिए 21 से 37 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
देना होगा इतना आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगें. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे. वहीं, इन पदों पर अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 44,900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक वेतन पा सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा यानी प्री और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा.