Sarkari Naukri: BPSC के इन पदों के लिए आज से कर सकते हैं अप्लाई, 44,900 रुपये से शुरू है सैलरी, जानें

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट के पदों (BPSC Assistant Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानी 07 सितंबर 2022 से एक्टिव हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 8:06 PM
an image

पटना. बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद रोजगार एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है. अभी इसको लेकर सरकार भी सक्रिय दिख रही है. कई विभागों में वैकेंसी भी निकाली गई है. वहीं, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट के पदों (BPSC Assistant Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Government Job) पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों और इच्छुक भी हों वे आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक कैंडिडेट्स आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन लिंक आज यानी 07 सितंबर 2022 से एक्टिव हो गया है. इसके लिए बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे.

ये भी जान लें

बीपीएससी के इन पदों पर आवेदन आज यानी 07 सितंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2022 है. वहीं, बीपीएससी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इन पदों के लिए जहां तक आयु सीमा की बात करे तो इनके लिए 21 से 37 वर्ष के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.

देना होगा इतना आवेदन शुल्क

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 600 रुपए देने होंगें. ये शुल्क जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए है. जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 150 रुपए देने होंगे. वहीं, इन पदों पर अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आप महीने के 44,900 रुपए से लेकर 142400 रुपए तक वेतन पा सकते हैं. इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा यानी प्री और मेन्स एग्जाम के आधार पर होगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version