पटना. प्रदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में साढ़े चार हजार से अधिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है़ सबसे पहले अंगिका विषय के लिए इंटरव्यू होगा़
इस संबंध में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है़ सूत्रों के मुताबिक संबंधित अभ्यर्थियों को इसकी सूचना डाक और इ-मेल के जरिये भेजी जा रही है़
इंटरव्यू के दिन सभी संबंधित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों और उन दस्तावेजों की छाया प्रति के साथ इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष उपस्थित होना होगा़ साथ ही पहचान सत्यापित करने वाले दस्तावेज मसलन ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड ,आधार कार्ड लेकर भी आना है़
अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भी लेकर आना होगा़ इंटरव्यू राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के दफ्तर में होगा. इस दौरान अभ्यर्थियों को अपनी 72 घंटे पहले की कोरोना की जांच रिपोर्ट भी प्रस्तुत करनी होगी़ इंटरव्यू 15 जुलाई को सुबह आठ बजे आयोजित किया जायेगा़
अंगिका विषय में चार पदों के लिए इंटरव्यू होना है़ इसके लिए कुल सात ही आवेदन आये हैं. सूत्रों के मुताबिक जुलाई में हिंदी और अंग्रेजी विषयों के अलावा विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं मसलन भोजपुरी,पाली, प्राकृत आदि विषयों के लिए इंटरव्यू कराये जाने का निर्णय लिया है़ इन सभी विषयों में 100 से कम पद हैं. मालूम हो कि कुल साढ़े चार पदों के लिए करीब 60,000 आवेदन आये हैं.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट