प्रखर राष्ट्रवादी नेता व महान चिंतक थे डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी : शकुंतला सिंह

भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी नेता व महान चिंतक थे.

By ANURAG SHARAN | July 7, 2025 3:34 PM
feature

डेहरी ऑफिस. भारत की एकता व अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी नेता व महान चिंतक थे. राष्ट्रवादी विचारों के समर्थक डॉ मुखर्जी ने पूरा जीवन राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता के सिद्धांतों पर चलने का काम किया. उक्त बातें डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती पर कुशवाहा सभा भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते भाजपा नेत्री शकुंतला सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा डॉ मुखर्जी के बताये रास्ते पर चलने से ही देश का विकास होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक ई सत्यनारायण यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर से दो विधान दो निशान और दो प्रधान को समाप्त कर उसे भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे. कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का जो प्रण डॉ मुखर्जी ने लिया था, उसे हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा करने का काम किया. कार्यक्रम में सबसे पहले डॉ मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उपस्थित लोगों ने उन्हें याद किया. मौके पर पतंजलि जिला प्रभारी सरोज देवी, शोभा देवी, हेमंती देवी, किरण देवी, कुमारी रमा देवी, मिंटू देवी, सुनीता देवी, अंजू लता देवी, अनीता देवी, बेबी कुमारी, सरोज अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, महामंत्री ग्रामीण मंडल अनिल सिंह आदि उपस्थित थे. …125वीं जयंती पर डॉ मुखर्जी को लोगों ने किया याद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version