डेढ़ लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा गुप्तेश्वरनाथ पर किया जलाभिषेक

Nawada news. सावन की तीसरी सोमवारी पर कैमूर पहाड़ी स्थित गुप्ताधाम गुफा में बाबा गुप्तेश्वरनाथ शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By ANURAG SHARAN | July 28, 2025 4:37 PM
an image

सावन की तीसरी सोमवारी. गुप्ताधाम में रविवार की रात से ही मुख्य दरवाजे पर जमे रहे कांवरिये

फोटो-6- गुप्ताधाम के मुख्य गेट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भिड

कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंह खरवार ने बताया कि सावन की पहली सोमवारी पर 70 हजार से अधिक कांवरिये व श्रद्धालु गुप्ताधाम में जलार्पण करने पहुंचे थे, जबकि दूसरी सोमवारी को यह संख्या एक लाख पार कर गयी थी. प्रतिदिन तीन से पांच हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लेकिन शनिवार से श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने लग रही है, जो सोमवार तक कई गुनी बढ़ जा रही है. तीसरी सोमवारी की सुबह 10:00 बजे तक डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु द्वारा जलाभिषेक कर लिया गया है. वहीं, 50,000 से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए लाइन में लगे दिखे. भीड़ इतनी है कि जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते रहे. एसपी रौशन कुमार ने धाम में पुलिस द्वारा विधि व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं को सेवा और सहयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. गुप्ताधाम जाने वाले सभी मार्गों पनारी घाट, उगहनी घाट और दुर्गावती व करमचट डैम आदि क्षेत्रों में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी.

धाम पर गुफा में रही ऑक्सीजन की कमी

सावन की तीसरी सोमवारी पर अत्यधिक भीड़ हो जाने की वजह से ऑक्सीजन की कमी हो गयी. कई श्रद्धालुओं का कहना था कि गुफा के अंदर पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. वहीं, गुप्ताधाम जाने के लिए पनारी घाट व दुर्गावती जलाशय परियोजना के रास्ते शिवभक्तों से भरे पड़े थे. गुप्ताधाम कमेटी की मानें, तो सावन की तीसरी सोमवारी पर एक लाख पचास हजार के अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया है. उमस भरी गर्मी के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर दिखा.

भीड़ के कारण रविवार को कर लिया दर्शन-पूजन

सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे गुप्ताधाम के श्रद्धालु जब भीड़ देखी, तो रविवार दोपहर से ही गुफा के अंदर जाकर दर्शन-पूजा करने लगे. उमस भरी गर्मी के बावजूद 12 घंटे पहले श्रद्धालु जलाभिषेक करने लगे. उत्तर प्रदेश के सैयदराजा से आये सुनील कुमार और उनके परिवार ने बताया कि हमलोग सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए आये थे. जब देखा कि भीड़ तेजी से बढ़ रही है, तो रविवार को ही जलाभिषेक कर लिया. इस तरह से रविवार को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने गुप्ताधाम के अंदर मौजूद शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

12 हजार से अधिक बाइक से गुप्ताधाम पहुंचे श्रद्धालु

तीसरी सोमवारी पर 24 घंटे में 12 हजार से अधिक श्रद्धालु बाइक से गुप्ताधाम बाबा गुप्तेश्वर नाथ के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करने के लिए पहुंचे. इसकी जानकारी वन विभाग के रेंजर अभय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि दुर्गावती डैम स्थित वन विभाग के चेकपोस्ट से 12 हजार से अधिक श्रद्धालु अपनी बाइकों से गुप्ताधाम रवाना हुए. रविवार की रात 12:00 बजे में लगभग 5000 से अधिक वाहन दुर्गावती डैम के बाहर एक पोस्ट के मुख्य गेट पर जाने के लिए खड़े थे. विभाग के अधिकारी के द्वारा बताया गया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर रविवार और सोमवार को चारपहिया वाहनों पर प्रतिबंध रहता है. अन्य दिनों में चारपहिया वाहनों के जाने की इजाजत रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version