बिहार के सासाराम में बांग्लादेश के तीर्थयात्रियों की बस ने ट्रक में मारी टक्कर, दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी

Bihar Road Accident: बिहार के सासाराम में एक यात्री बस और ट्रक में भीषण टक्कर हो गयी. बस में सवार बांग्लादेश के कई यात्री जख्मी हुए हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2025 12:12 PM
an image

बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम में रविवार को अहले सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस के बीच भीषण टक्कर हो गयी. इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. ट्रक और बस की टक्कर होने के बाद बस यात्रियाें में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में लोग बाहर निकले. सभी जख्मी बांग्लादेश के तीर्थ यात्री बताए जा रहे हैं. जीटी रोड खुरमाबाद पर यह हादसा हुआ है.

ट्रक और बस में भीषण टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुरमाबाद के पास यह हादसा हुआ. बांग्लादेश के तीर्थयात्रियों से भरी एक अनियंत्रित बस सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई. बस में सवार बांग्लादेश के चटगांव के रहने वाले 16 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गए.

ALSO READ: भागलपुर एयरपोर्ट सुल्तानगंज में ही बनेगा, बिहार सरकार की लगी मुहर, केंद्र से किया ये अनुरोध…

अधिकतर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया

घायलों में कई महिलाएं भी शामिल है. सभी घायलों को सासाराम सदर अस्पताल लाया गया. यहां से अधिकतर घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़ी ट्रक को पीछे से बस ने टक्कर मारी है. इस बस में तीर्थयात्री भरे हुए थे.

कोलकाता से वृंदावन जा रही थी बस

बस में सवार बांग्लादेश के तीर्थयात्री कोलकाता से बस लेकर वृंदावन जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हुआ. घायल सभी यात्री बांग्लादेश के चटगांव के रहने वाले बताए जाते हैं.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

खबर अपडेट की जा रही है…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version