Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान

प्रखंड के बड्डी गांव निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाशदीप का टेनिस क्रिकेट से जिस स्टेडियम में खेलने की यादें जुड़ी हैं, वह स्टेडियम अब अपने जर्जर हालात पर रो रहा है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 5, 2025 9:21 PM
an image

शिवसागर. प्रखंड के बड्डी गांव निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी आकाशदीप का टेनिस क्रिकेट से जिस स्टेडियम में खेलने की यादें जुड़ी हैं, वह स्टेडियम अब अपने जर्जर हालात पर रो रहा है. स्टेडियम की चहारदीवारी ध्वस्त हो रही है. दोनों ओर का मुख्य गेट व मैदान का गोलपोस्ट चोरों का भेंट चढ़ गया है. दर्शकों के लिए बनी सीढ़ियां टूट कर बिखर रही हैं, खिलाड़ियों के लिए बने ड्रेसिंग रूम के दरवाजे-खिड़की गायब हो गये है. यह कमरा शराबी और जुआरियों के उपयोग में आ रहा है. इससे क्षेत्रीय खिलाड़ियों को अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है. आकाशदीप ने अपने शुरुआती दिनों में इसी स्टेडियम में टेनिस क्रिकेट के सैकड़ों मैच खेले हैं. आकाश के अनुसार शिवसागर स्टेडियम में उनकी क्रिकेट से जुड़ी कई यादे हैं. अब स्टेडियम की वर्तमान स्थिति देख दुख होता है. स्टेडियम की स्थिति खराब होने से हमारे क्षेत्र के खिलाड़ियों के खेल प्रतिभाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. उनका अभ्यास प्रभावित हो रहा है. इस स्टेडियम में दो दशक पूर्व राष्ट्रीय महिला फुटबॉल और राज्यस्तरीय पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित होता था. उसको देखने के लिए शिवसागर क्षेत्र के अलावा जिले भर के खेल समर्थक पहुंचते थे. उक्त स्टेडियम प्रखंड मुख्यालय का इकलौता स्टेडियम है, जिसमें राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक से लेकर प्रशासनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी माह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की सभा हुई थी, जहां उन्होंने कई घोषणाएं की, सरकार के कार्यों को गिनाया. लेकिन, जिस स्टेडियम में वह बोल रहे थे उसपर उनकी नजर नहीं गयी. आकाशदीप ने भी उम्मीद जतायी है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिल सकें. स्टेडियम की स्थिति देखकर होता दुख — हमें उम्मीद है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे. इस स्टेडियम से तैयारी कर आकाशदीप देश का मान बढ़ा रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में 10 विकेट लेकर सबको प्रभावित किया था. हमें उन पर गर्व है और हमें उम्मीद है कि वह आगे भी इसी तरह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. – गुरुचरण सिंह, आकाशदीप के चाचा शिवसागर स्टेडियम मेरे चाचा से जुड़ी कई यादे हैं, क्योंकि इस खेल मैदान में उन्होंने टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में सैकड़ों यादगार मैच खेला है. मुझे उम्मीद है कि सरकार और स्थानीय प्रशासन स्टेडियम के सुधार के लिए कुछ करेंगे, ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर करने का अवसर मिल सकें और हमारे क्षेत्र का नाम रोशन हो. त्रिशा कुमारी, आकाशदीप की भतीजी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version