लंबित मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर किया धरना-प्रदर्शन फोटो-5- प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते वरिष्ठ नागरिक. प्रतिनिधि, शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को नेशनल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बैनर तले लंबित मांगों को लेकर वरिष्ठ नागरिकों ने धरना प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय महासचिव रामायण पांडेय एलौन ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की अनदेखी के कारण बुढ़ापे में हमें आराम की जगह आंदोलन करना पड़ रहा है. लेकिन, हम भी पीछे नही हटेंगे. वृद्धजन, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाने के लिए हम सभी आवश्यक प्रयास कर रहे है. अगर बात नहीं बनी, तो सितंबर में मुख्यमंत्री का घेराव किया जायेगा. वृद्धजनों की सुविधाओं में लगातार की जा रही कटौती से नाराज बुजुर्गों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन कर सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. आंदोलन में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया. संघ ने वरिष्ठ नागरिकों की बंद की गयी रेल किराया छूट को फिर से बहाल कराने, वृद्धा पेंशन की राशि चार सौ रुपये से बढ़ाकर दो हजार करने, वृद्धा पेंशन से छूटे हुए बुजुर्गों का नाम जोड़ने, अंगूठा सत्यापन के लिए गांवों में कैंप लगाने, जमीन सर्वे, दाखिल खारिज सहित अन्य कार्यों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराने, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में सभी उम्र के बुजुर्गों को शामिल करने,प्रखण्ड मुख्यालय में वृद्धाश्रम का निर्माण कराने की मांग की. मौके पर आरपी एलौन, मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश सिंह, बद्रीनारायण सिंह, शिवपूजन शर्मा, सत्येंद्र नारायण सिंह, हरिशंकर तिवारी, अशोक श्रीवास्तव, रामायण चौबे, कुसुम देवी, नागेंद्र पांडेय, रामप्रवेश सिंह सरपंच, सच्चिदानंद सिंह, ददन सिंह, जयप्रकाश सिंह, रामानंद सिंह, काशीनाथ पांडेय, शिवमूरत सिंह, सूर्यनाथ सिंह, संतन सिंह, बबन सिंह,अयोध्या सिंह, कामेश्वर पांडेय, राकेश शर्मा, बिहारीलाल पाल, अयोध्या प्रजापति, राजाराम बिंद, दीपनारायण पांडेय, उमाशंकर पांडेय, सुरेंद्र दुबे, रमाशंकर पांडेय, मोहन सिंह, उमाशंकर पांडेय आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें