Patna: सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, एस.के पुरी पार्क में सैकड़ों लोगों ने लिया मुफ्त परामर्श 

Patna: पटना में सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाया है. किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर या अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का दूरबीन के जरिए इलाज कर यह अस्पताल मरीजों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है.

By Prashant Tiwari | January 24, 2025 3:48 PM
an image

सत्यदेव सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से एस. के पुरी पार्क में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. सुबह 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान पाया. हॉस्पिटल के डॉक्टरों और चिकित्साकर्मियों ने लोगों की सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और उन्हें स्वस्थ रहने के लिए जरूरी सलाह दिए.

लोगों के उत्साह ने प्रेरित किया: डॉ. कुमार राजेश रंजन

इस अवसर पर वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. कुमार राजेश रंजन के नेतृत्व में निशुल्क परामर्श और जांच सेवाएं प्रदान कीं. स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, शुगर, यूरोलॉजी से संबंधित समस्याओं सहित कई सामान्य जांचें की गईं. स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की. डॉ राजेश रंजन ने बताया कि इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों के उत्साह ने हमें बहुत प्रेरित किया. आगे भी हम इस तरह के आयोजन करते रहेंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के लिए जाना जाता है सत्यदेव हॉस्पिटल

गौरतलब है कि पटना में सत्यदेव सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल ने एडवांस लेप्रोस्कोपिक सर्जरी के क्षेत्र में अपना विशेष स्थान बनाया है. किडनी कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर या अन्य तरह की पथरी से संबंधित रोगों का दूरबीन के जरिए इलाज कर यह अस्पताल मरीजों का भरोसा जीतने में कामयाब रहा है. किडनी प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. कुमार राजेश रंजन यहां यूरोलॉजी से जुड़ी जटिल रोगों का इलाज सफलतापूर्वक कर रहे हैं. यहां किसी भी तरह के यौन रोग, सेक्स या पुरुष बांझपन, शुक्रनली, अंडाशय संबंधी विकार, लिंग संबंधी परेशानी, हर्निया, हाइड्रोसिल, अपेंडिक्स, गॉल ब्लाडर समेत अन्य रोगों का इलाज भी होता है. यहां कैशलैस, आयुष्मान भारत, टीपीए, CGHS आदि की सुविधा उपलब्ध है. 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version