PHOTOS: पटना में बन रहे साइंस सिटी की तस्वीरें देखिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे…

PHOTOS: शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में बन रहे साइंस सिटी के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 16, 2024 2:56 PM
an image

पटना में अब विज्ञान की दुनिया की सैर लोग कर सकेंगे. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के पास साइंस सिटी का निर्माण हो रहा है. देश के राष्ट्रपति रहे महान वैज्ञानिक दिवंगत डॉ. अब्दुल कलाम की स्मृति में यह साइंस सिटी बनाया जा रहा है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को इस निर्माणाधीन साइंस सिटी का जायजा लेने पहुंचे. सीएम के साथ जदयू नेता संजय झा भी मौजूद रहे. वहीं मौजूद अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से अवगत कराया.

बताते चलें कि यह साइंस सिटी बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. विश्व के बेहतरीन केन्द्रों में यह साइंस सिटी अपना स्थान बनाएगा.

इस साइंस सिटी में पांच गैलरी बनाए जा रहे हैं. प्रत्येक गैलरी में करीब आठ-दस प्रदर्शनी लगाए जाएंगे. बीए साइंटिस्ट गैलरी, स्पेस एस्ट्रोनोमी गैलरी,बॉडी एंड माइंड गैलरी, बेसिक साइंस गैलरी, सस्टेनेबल प्लैनेट गैलरी में प्रदर्शनी लगाए जाने की तैयारी है.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साइंस सिटी के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे तो उन्होंने बारीकी से हर एक काम के बारे में जानकारी ली. वहीं मौजूद पदाधिकारी उन्हें पूरी योजना से अवगत कराते दिखे.

बता दें कि इस साइंस सिटी में प्रमुख वैज्ञानिकों के बारे में भी जानकारी मिलेगी. इंडियन स्पेस प्रोग्राम से जुड़ी जानकारी भी इसमें दी जाएगी. मानव शरीर के अंगों की उपयोगिता और कार्बन फुटप्रिंट के बारे में लोगों को बताया जाएगा.

जो लोग यहां साइंस सिटी देखने आएंगे उन्हें स्कूली सिलेबस से संबंधित विज्ञान के अलग-अलग सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी जाएगी.

बता दें कि करीब 20.48 एकड़ जमीन पर यह साइंस सिटी बन रहा है और करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने वर्ष 2019 में इसका शिलान्यास किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version