बनाये गये आइसोलेशन वार्ड
बीडीओ विजय सौरभ ने बताया कि जिला के निर्देश पर इस हालात से निबटने के लिए कहलगांव स्थित टाउन हॉल, शारदा पाठशाला व गणपत सिंह उवि को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. इन संदिग्धों की तलाश के लिए जनप्रतिनिधियों व संबंधित थानों की भी मदद ली जा रही है. संदिग्धों से फोन पर संपर्क कर उनके मौजूदा ठिकाने की जानकारी ली जा रही है.
ऐसे लोगों की तलाश में देरी से बढ़ सकती है मुसीबत
तबलीगी जमात वालों के साथ सफर करने वाले 32 लोगों की तलाश में जितनी देरी होगी, खतरा उतना ही बढ़ता चला जायेगा. कोरोना संदिग्धों की संख्या भी बढ़ सकती है.
शाहकुंड के दो लोगों ने भी किया था तबलीगी जमात वालों के साथ सफर
भागलपुर के शाहकुंड प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के कोडंडा गांव के भी दो लोगों ने तबलीगी जमात के लोगों के साथ सफर किया था. दोनों की पहचान कर ली गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि कोडंडा गांव के दो लोग मरकज के लोगों के साथ सफर किया था. दोनों गांव लौटे हैं या नहीं इसका पता लगाया जा रहा है. इधर ग्रामीण कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं बता रहे हैं.
कहलगांव में तेज बुखार से पीड़ित युवक को मायागंज भेजा
कहलगांव प्रखंड के एक गांव के युवक को अनुमंडल अस्पताल में शुक्रवार को स्क्रीनिंग के बाद आगे की जांच के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. वह तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है. इलाज के बाद भी बुखार नहीं उतरने पर एहतियातन घर में ही उसे अलग रहने की सलाह दी गयी थी. शुक्रवार को उसकी हालत बिगड़ गयी. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये. जांच के बाद उसे एंबुलेंस से मायागंज भेजा गया. अनुमंडल अस्पताल सूत्रों के अनुसार मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उसे भर्ती किया गया है. उसके गांव के ही एक जनप्रतिनिधि ने बताया कि इसी गांव में एक और युवक भी पिछले तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित है.
उसके परिजन ग्रामीण डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं. जनप्रतिनिधि ने बताया कि उनकी पंचायत और आसपास की दो पंचायतों में हाल ही में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से भी कई लोग आये हैं, जिन्हें एहतियातन 14 दिनों के लिए पंचायत में बने क्वारेंटीन सेंटर में रखा गया है. वहीं कुछ ग्रामीणों ने ही बताया कि रात के अंधेरे में ये लोग क्वारेंटीन सेंटर से निकल कर अपने-अपने घर परिजन से मिलने चले जाते हैं. इसकी सूचना मिलने पर कहलगांव के अपर एसडीएम शंभु शरण सिंह ने क्वारेंटीन सेंटर पहुंच कर यहां रहने वालों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश स्थानीय थानाध्यक्ष को दिया गया है.