ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, पाकिस्तानी समेत 9 विदेशी चढ़े SSB के हत्थे 

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम देने के बाद अब इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है. एसएसबी द्वारा आवाजाही करने वाले लोगों के ट्रॉली बैग की जांच बॉर्डर पर कंप्यूटर व स्कैनर से की जा रही है.

By Prashant Tiwari | May 8, 2025 7:42 PM
feature

ऑपरेशन सिंदूर, सुरसंड: भारत-पाकिस्तान तनातनी के बीच भिट्ठामोड़ में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क है. एसएसबी के जवानों द्वारा बॉर्डर पर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों की सख्ती से जांच करने के बाद ही आवाजाही की अनुमति दी जा रही है. नेपाल के जनकपुरधाम आने-जाने वाले पर्यटक हो या प्रतिदिन भिट्ठामोड़ आनेवाले सीमावर्ती गांव के लोग, हर किसी को बगैर पहचान-पत्र व आधार कार्ड के प्रवेश पर मनाही है. 

स्कैनर से की जा रही ट्रॉली बैग की जांच

इसके साथ ही आवाजाही करने वाले लोगों के ट्रॉली बैग की जांच बॉर्डर पर एसएसबी द्वारा लगाये गये कंप्यूटर व स्कैनर से की जा रही है. वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरा से निगहबानी की जा रही है. हर छोटी-बड़ी गाड़ियों की निबंधन संख्या, ड्राइविंग लाइसेंस, ऑनर बुक समेत सभी कागजातों का रजिस्टर में विधिवत इंट्री कराने के बाद यंत्रों द्वारा बारीकी से जांच करने के पश्चात ही आवाजाही की अनुपति दी जा रही है.

SSB के हत्थे चढ़े नौ विदेशी

इंडो-नेपाल बार्डर भिट्ठामोड़ में दो साल में नौ विदेशी नागरिकों को एसएसबी गिरफ्तार कर चुकी है. 12 जून 2022 को भारत से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान युआन हेलोंग व लू लांग नामक दो चीनी युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिसिया पूछताछ में उक्त दोनों युवक ने बताया था कि चीन से थाइलैंड होते हुए काठमांडू पहुंचा था. वहां से भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर कार भाड़ा कर दिल्ली के नोएडा में जेपी ग्रीन नामक स्थान पर वर्षों से रह रहे अपने दोस्त कैरी के यहां गया था. उसके पास से विभिन्न कंपनी का आधा दर्जन सिम कार्ड व विदेशी डॉलर बरामद हुआ था. दोनों के पास से नेपाल तक का ही वीजा व पासपोर्ट बरामद हुआ था. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पाकिस्तानी नागरिक भी हो चुका है गिरफ्तार

वहीं आठ अगस्त 2022 को एसएसबी ने भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही खदीजा नूर नामक पाकिस्तानी युवती को एक भारतीय व एक नेपाली युवक के साथ गिरफ्तार किया था. उसके पास से दो हजार पाकिस्तानी करेंसी व तेलंगाना के फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ था. एक मई 2023 को भारत से नेपाल जाने के क्रम में नाइजीरिया के सिल्वेस्टी नवओदू आइएमओ निवासी अगस्टीन चिनंदू नवओदू नामक एक नाइजीरियन नागरिक तीन नेपाली नागरिक के साथ भिट्ठामोड़ बॉर्डर से पकड़ा गया था. पुनः 29 अगस्त 2024 को नेपाल जाने के क्रम में भिट्ठामोड़ बॉर्डर से क्रिस्टोफर जय चिउ नामक अमेरिकन नागरिक एसएसबी के हत्थे चढ़ गया था. पुलिसिया पूछताछ में उसने विगत 10 वर्षों से दिल्ली में रहकर खिलौना व कपड़ा का व्यवसाय करने की बात कबूला था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: अगले दो घंटे के दौरान बिहार के इन 6 जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version