गड्ढ़ा खोदकर निकाला गया शव
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को बाहर निकाला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका नासेरी खातून हरियाणा में एक दुकान में काम करती थी. वहीं उसकी मुलाकात शिवहर जिले के नरवारा गांव निवासी रोहित कुमार (25) से हुई. धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. इसके बाद 26 अप्रैल को रोहित हरियाणा से नासिरी को लेकर अचानक गायब हो गया. जब नासेरी के परिजनों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की तो उसने फोन नहीं उठाया. बाद में उन्होंने हरियाणा जाकर पता लगाया तो पता चला कि नासेरी ने रोहित से शादी कर ली थी और उसने दुकान भी छोड़ दी थी. इसके बाद परिजनों ने कटिहार के आजमनगर थाना में शिकायत दर्ज कराई.
घर पर ताला लगा देख शक के दायरे में आरोपी
पुलिस द्वारा किए गए जांच में पता चला कि वह युवक शिवहर जिले के तरियानी थाना के नरवारा गांव का रहने वाला है. इसके बाद परिजन आजमनगर पुलिस के साथ बुधवार दोपहर नरवारा पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आरोपी युवक के घर का पता लगाया, लेकिन जब पुलिस वहां पहुंची तो उसके घर पर ताला लगा हुआ था. उसके सभी परिजन फरार थे. इससे पुलिस को शक हुआ.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
घर के निकट ही मिट्टी में दफन था शव
पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी के घर के निकट मिट्टी के ऊंचे ढ़ेर को देखा गया. इस पर पुलिस को शक हुआ कि हत्या कर शव वहीं दफना दिया गया है. इसके बाद आजमनगर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह ने अनुमंडल अधिकारी को आवेदन देकर दंडाधिकारी नियुक्त करने की मांग की. फिर अनुमंडल अधिकारी ने तरियानी के सीओ रोहित कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया. उनकी निगरानी में गड्ढा खोदा गया और शव निकाला गया. पुलिस ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी युवक पूरे परिवार के साथ फरार है.
इसे भी पढ़ें: Patna News: अब नए रूप में दिखेगा मौर्या लोक, जल्द मिलेगी जिम से लेकर स्टीम बाथ तक की सुविधा