Bihar News: शिवहर सदर अस्पताल में नवाजात शिशु की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Bihar News: शिवहर सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक नवाजात शिशु की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

By Radheshyam Kushwaha | March 27, 2025 4:54 PM
an image

Bihar News: बिहार के शिवहर जिले में सरकारी डॉक्टरों की हड़ताल के बीच सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में गुरुवार की सुबह गर्भवती महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया, जिसके बाद नवजात की मौत हो गई है. परिजनों ने बेहतर इलाज नहीं होने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर नगर थाना के पुअनि उपेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में डायल-112 की पुलिस टीम सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले को शांत कराया.

गर्भवती महिला की हुई नॉर्मल डिलीवरी

बताया जाता है कि पिपराही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत परसौनी बैज निवासी जितेंद्र कुमार ने गर्भवती पत्नी रौशनी कुमारी को बुधवार की शाम 7 बजे के करीब अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एएनएम ने दो नॉर्मल डिलीवरी को लेकर इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद गुरुवार की सुबह 5 बजे के करीब गर्भवती महिला की नॉर्मल डिलीवरी में नवजात शिशु को जन्म दिया.

नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

अस्पताल में चिकित्सकों की हड़ताल को लेकर उचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण नवजात शिशु की मौत हो गई. जिसको लेकर परिजनों अस्पताल में हंगामा किया है. सिविल सर्जन डॉ देवदास चौधरी ने इस घटनाक्रम से साफ इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी घटना अस्पताल में नहीं हुई है.

Also Read: NHAI जीएम की गिरफ्तारी के 10 दिन पूर्व मुजफ्फपुर में दी गई 50 लाख की रिश्वत, ऐसे खुल रही भष्टाचार की परत दर परत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version