शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे पहुंचे बिहार, तेजस्वी यादव से की मुलाकात, देखें पटना आगमन पर उनकी Photos

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे बिहार पहुंचे हैं. यहां उन्होंने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकत की. इस दौरान दोनों में बातचीत भी हुई. आदित्य ठाकरे के बिहार आगमन पर एयरपोर्ट से लेकर तेजस्वी यादव से मुलाकात तक की Photos देखें..

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2022 4:30 PM

युवा नेता आदित्य ठाकरे युवा शिवसेना के अध्यक्ष हैं और पिछली महाविकास आघाड़ी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. सरकार जाने के बाद से ही वह शिवसेना के अपने गुट को संगठित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं.

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे संभवत: पहली बार पटना आए हैं. आदित्य ठाकरे की इस मुलाकात को लेकर राजनीति गलियारों में चर्चा होने लगी है.

देश के इन दो युवा नेताओं की मुलाकात को काफी विशेष माना जा रहा है. आदित्य ठाकरे डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पटना पहुंचे हुए हैं.

बिहार में सियासी बदलाव होने और महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लगातार राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. लगातार देश के कई बड़े नेता बिहार के दौरा पर आ रहे हैं.

शिवसेना के नेता, उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे बुधवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलने पटना पहुंचे हैं.

सियासी जानकारों के मुताबिक प्रदेश के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के लिए आदित्य ठाकरे विशेष रूप से पटना आए हैं. दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता के संदर्भ में बातचीत हुई होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version