बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर राजद-कांग्रेस में तकरार, शिवानंद तिवारी ने कहा- कांग्रेस अपने जनाधार से ज्यादा सीटें मांग रही

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना जारी हुए कई दिन बीते चुके हैं. अब तक महागठबंधन में सीटों की शेयरिंग नहीं हो पाई है. जिस पर राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. जानिए क्या कहा.

By Anand Shekhar | March 25, 2024 5:35 PM
an image

महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. घटक दलों के भीतर चल रही खींचतान से ऐसा ही लग रहा है. बिहार में राजद और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे की बातचीत न सिर्फ अटकी हुई है, बल्कि आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. लालू यादव और तेजस्वी यादव भी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस की आपत्ति पर अब राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन को जीत दिलाने की जिम्मेदारी राजद के कंधों पर है. इसलिए कांग्रेस को अपना जनाधार देखकर ही सीटें मांगनी चाहिए.

जनाधार से ज्यादा सीटें मांग रही कांग्रेस : शिवानंद तिवारी

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए शिवानंद तिवारी ने महागठबंधन में सीट बंटवारे के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस अपने जनाधार से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है, इसलिए अभी तक बंटवारा तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में राष्ट्रीय जनता दल का सबसे बड़ा जनाधार है, राजद बड़े भाई की भूमिका में है. उसी के सहारे महागठबंधन को आगे बढ़ना है और लोकसभा चुनाव जीतना है.

सिंबल बाते जाने पर भी बोले शिवानंद तिवारी

लालू यादव द्वारा बिना सीट शेयरिंग के सिंबल बाटे जाने के मुद्दे पर शिवानंद तिवारी ने कहा कि राजद ने महागठबंधन के सहयोगियों से उम्मीदवारों के बारे में जानकारी मांगी थी. ताकि यह तय हो सके कि कौन किस सीट पर चुनाव जीत सकता है. लेकिन उम्मीदवारों के बारे में जानकारी नहीं मिलने पर लालू प्रसाद यादव ने टिकट बांटना शुरू कर दिया.

Also Read : लोकसभा चुनाव 2024: बिहार में एक बूथ पर औसतन 987 मतदाता डालेंगे वोट, 12 बूथों पर वोटरों की संख्या 1600 के पार            

राजद-कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं !

पहले और दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा का राजद द्वारा एकतरफा निर्णय लेने के लिए वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने नाखुशी व्यक्त की है, उधर, राजद खेमे में भी पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को कांग्रेस में शामिल करने को लेकर भी नाराजगी है. औरंगाबाद, सुपौल और बेगूसराय की सीटों को लेकर कांग्रेस में घोर नाराजगी है. कांग्रेस और राजद खेमे की जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद कांग्रेस को 10 से अधिक टिकटों की मांग के मुकाबले पांच से छह सीटों से अधिक देने को तैयार है, जबकि औरंगाबाद, बेगूसराय, कटिहार और सुपौल जैसी सीटों को कांग्रेस किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ना चाहती है.

Also read : लालू और तेजस्वी यादव ने दिल्ली में परिवार संग खेली होली, तेजप्रताप ने पटना में उड़ाए अबीर-गुलाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version