Shravani Mela 2022: किन्नरों का जत्था चला बाबाधाम, कंवारिया पथ में इनकी सेवा देख आप हो जायेंगे इनके फैन

श्रावणी मेला 2022 (Shravani Mela )के 15वें दिन यानी गुरुवार को कांवरिया पथ केसरियामय है. झमाझम बारिश ने कांवरियों को पैदल यात्रा में राहत भी दी है. श्रद्धालुओं की आस्था और शिव शंकर की भक्ति का जादू उनके सिर चढ़कर बोल रहा है. इसी बीच एक नज़ारा देखने को मिल जिसे देख सभी की नजरें थम गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 2:00 PM
an image

किन्नर शिवभक्तों के जत्थे ने सुल्तानगंज से बाबाधाम की यात्रा शुरू की है. गुरुवार को यह जत्था जब कमरांय पहुंचा (मुंगेर जिला की सीमा) तो प्रभात खबर से बातचीत की. वाराणसी से आई किन्नर करीना ने बताया कि 10 वर्षों से किन्नर का ये ग्रुप कांवर यात्रा में शामिल होता है. इस ग्रुप में अलग-अलग जगहों से किन्नर शिवभक्त आते हैं. कोलकाता और पटना समेत अन्य जगहों की किन्नर इस ग्रुप में कांवर यात्रा करते हैं.आइये देखते हैं वीडियो…

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version