इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहले ही कलाकारों को आवेदन देना पड़ता है. इसमें भजन कीर्तन और लोकगीत के लिए कलाकारों का चयन किया जाता है. एक माह तक चलने वाले श्रावणी मेले में चयनित कलाकार अपनी प्रस्तुति देते हैं.
यहां से करें आवेदन (Apply for Shravani Mela)
जारी निर्देश के अनुसार कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कलाकारों को 10 जुलाई तक आवेदन करना है. यह आवेदन सामान्य शाखा में जाकर जमा कर सकते हैं. इसके साथ ही ईमेल के माध्यम से भी आप आवेदन कर सकते हैं. shravnimela.bhagalpur@gmail.com पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.
संबंधित अधिकारियों का कहना है कि अगर आप पिछले साल श्रावणी मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हो तो उससे संबंधित पत्र अवश्य संलग्न करें, ताकि वैसे कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: अनंत अंबानी की शादी में बिहार के ये दो दिग्गज नेताओं को मिला निमंत्रण, 12 जुलाई को होगा विवाह
12 जुलाई को होगा ऑडिशन
वहीं आवेदन पत्र के साथ 10 मिनट का ऑडियो वीडियो क्लिप भी भेजेंगे. जिसके आधार पर कलाकारों का चयन किया जाएगा. साथ हीं 12 जुलाई को डीआरडीए के सभागार में ऑडिशन भी लिया जाएगा. इसमें स्थानीय कलाकार अपनी भागीदारी निभा सकते हैं.
इसमें तबला वादक या संगीत के किसी भी कला से अगर जुड़े हो तो आप आवेदन कर सकते हैं. हर साल श्रावणी मेला के एक माह तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता है. इससे श्रद्धालुओं का मनोरंजन किया जाता है. जिससे श्रद्धालुओं को विश्राम करने की एक अच्छी जगह भी मिल जाती है. इसलिए हर वर्ष जिला प्रशासन द्वारा यह आयोजन कराया जाता है.