अयोध्या से जनकपुर के लिए निकली श्रीराम की बारात, बिहार के बक्सर से गुजरेगी, जानिए रूट चार्ट

Shri Ram Wedding Procession: मंगलवार को अयोध्या से जनकपुर से लिए भगवान श्रीराम की बारात निकल गई है. बरात में 250 से अधिक लोग शामिल हैं, जो बिहार के बक्सर होते हुए जनकपुर के पुनौरा धाम पहुंचेंगे. भगवान राम और माता सीता की शादी विवाह पंचमी के दिन यानी 6 दिसंबर को होगी.

By Aniket Kumar | November 27, 2024 9:42 PM
an image

Shri Ram Wedding Procession: मां सीता की धरती सीतामढ़ी में श्रीराम जानकी विवाहोत्सव को लेकर धूमधाम से तैयारी चल रही है. करीब पांच साल बाद इस बार अयोध्या से मिथिला नगरी (जनकपुर, नेपाल) तक श्रीसीताराम विवाह बारात यात्रा निकाली जा रही है. बता दें, विवाहोत्सव का आयोजन 26 नवंबर से 9 दिसंबर तक होगा. 

6 दिसंबर को होगा विवाहोत्सव 

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने इस यात्रा को लेकर बारात का रूट चार्ट जारी कर दिया है. 26 नवंबर को राम जी की यह बारात अयोध्या के कारसेवक पुरम से निकलेगी और 28 नवंबर को बिहार के बक्सर में प्रवेश करेगी. अगले दिन यानी 29 नवंबर को बारात पाटलिपुत्र और हाजीपुर होते हुए कांटी पहुंचेगी. 30 नवंबर को राम जी की बारात शिवहर और रुन्नीसैदपुर होते हुए पुनौरा धाम, जानकी मंदिर पहुंचेगी. इसके बाद 1 दिसंबर को बारात पुपरी और अहिल्या स्थान होते हुए बेनीपट्टी में रात्रि विश्राम करेगी. 2 दिसंबर को यह मधवापुर मटिहानी पहुंचेगी. 4 दिसंबर को दशरथ मंदिर में समधी मिलन होगा और 6 दिसंबर को जनकपुर के बरबीघा मैदान में यह भव्य विवाहोत्सव होगा. बता दें, इस भव्य बारात यात्रा में विभिन्न प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. 9 दिसंबर को बारात गोरखपुर लौटेगी. 

बारात में 250 लोग शामिल

बता दें, इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है. इस साल विवाह पंचमी 6 दिसंबर को मनाई जाएगी. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी हुई थी. इसलिए हिंदुओं के लिए यह दिन बहुत ही महत्व रखता है. विवाह पंचमी के दिन को शादी की वर्षगांठ के तौर मनाया जाता है. हर साल इस दिन भगवान राम और माता सीता की शादी कराई जाती है. इस बार एक बार फिर अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए निकल गई है. भगवान राम की बारात ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों के साथ निकली गई है. इस दौरान बराती काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बारात में चार रथ और करीब से ज्यादा 20 से गाड़ियां शामिल हैं. बारात में 250 से अधिक लोग शामिल हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version