प्रारंभिक विद्यालयों में 10 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा, कक्षा एक से आठ के बच्चे होंगे शामिल

समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 8:03 PM
an image

डुमरा. समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तो द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संचालित होगी. बताया गया हैं कि वर्ग एक एवं दो के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न किया जाएगा. जबकि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन प्रश्न पत्र के आधार पर होगा. — 29 मार्च को रिजल्ट, विद्यालयों में होगा पीटीएम

— क्या हैं परीक्षा का कार्यक्रम

— परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

• निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के बच्चों की परीक्षा आयोजित होगी, वे ही बच्चे विद्यालय आएंगे

• डीईओ अपने अधीनस्थ अधिकारियों से परीक्षा का अनुश्रवण कराएंगे

• वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से कम दो फिट रखना अनिवार्य

• परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में वीक्षक करेंगे सहयोग

• शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में निर्धारित होगा स्थान

— क्या कहते हैं अधिकारी

प्रारंभिक विद्यालयों में 10 से 20 मार्च तक वार्षिक परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर सभी विद्यालयों को सूचित किया जा रहा हैं. साथ ही परिषद से जारी गाइडलाइन से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. इसके लिए जो टाइम लाइन बना हैं उसी के अनुरूप सभी कार्य संपादित होंगे.

— बॉक्स के लिए

–17 मार्च से 11वीं व 20 मार्च से 9वीं की होगी परीक्षा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version