सीतामढ़ी. नशा मुक्त भारत पखवाड़ा (12 से 26 जून तक) के तहत सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीतामढ़ी-II 51वीं बटालियन के तत्वावधान में बुधवार को साइकिल एवं मोटरसाइकिल रैली(10 किलोमीटर तक) का आयोजन किया गया. साइकिल रैली नगर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित बटालियन मुख्यालय से प्रारंभ होकर शंकर चौक डुमरा से होते हुए हुसैना जामा मस्जिद, राष्ट्रीय राजमार्ग 22 तक निकाली गयी. इसके माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में आम नागरिकों को अवगत कराया गया. रैली के अंत में कमांडेंट संजीव कुमार सिंह ने बल कर्मियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलायी गयी. इस रैली में डिप्टी कमांडेंट चैन सिंह, निरीक्षक श्रीराम शर्मा, उप निरीक्षक योगेंद्र पाल, कुणाल किशोर, प्रकाश चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मण कुमार, मुख्य आरक्षी सामान्य अरविंद कुमार, मनीष कुमार, चेतन कुमार, आरक्षी सामान्य अमरजीत, रणवीर कुमार, कुंदन कुमार रजक, कुमारी राखी, सुचित्रा, प्रतिभा यादव समेत अन्य शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें