– पटना से आये निगरानी विभाग के अधिकारी ने शिवहर जिला भू- अर्जन पदाधिकारी से की पूछताछ शिवहर . शनिवार को पटना से निगरानी विभाग की टीम शिवहर समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर स्थित जिला भू- अर्जन कार्यालय में पहुंची है. टीम में शामिल अधिकारियों ने कार्यालय में मौजूद भू- अर्जन पदाधिकारी सचिन कुमार से कई घंटों तक विभिन्न मामलों में पूछताछ की. पटना से आये निगरानी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरपुर के पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव ने बताया कि 18 जून 2025 को पटना निगरानी विभाग के पुलिस उपाधीक्षक सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में आयी टीम ने छापेमारी कर शिवहर जिले में रेलवे द्वारा अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए लाभार्थी से 70 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए जिला भू- अर्जन कार्यालय में लिपिक विजय कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर पटना ले गई थी. इसमें कांड संख्या 43/25 के तहत जांच व अनुसंधान के लिए शनिवार को शिवहर जिला भू- अर्जन कार्यालय में पहुंचकर भू- अर्जन पदाधिकारी व कर्मियों से पूछताछ की गई है. निगरानी टीम के अधिकारी ने कहा कि उक्त मामले की जांच व अनुसंधान कर रिपोर्ट पटना निगरानी विभाग के वरीय पदाधिकारी को सौंपी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें