sitamarhi news: बैठक में सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से कराया अवगत

नगर के रेडक्रॉस भवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कैंपस में शुक्रवार को बैंक मित्र, जीविका एवं आजीविका कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी.

By VINAY PANDEY | April 11, 2025 7:46 PM
feature

सीतामढ़ी. नगर के रेडक्रॉस भवन स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा कैंपस में शुक्रवार को बैंक मित्र, जीविका एवं आजीविका कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक अविनाश उदय ने की. बैठक में 16 अप्रैल से प्रारंभ तीन दिवसीय मेगा ऋण वितरण शिविर के आयोजन को लेकर सभी जीविका एवं आजीविका को जानकारी दी गयी. वहीं, द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज का ऋण आवेदन जीविका एवं आजीविका कर्मियों को देते हुए ऋण अदायगी के लिए जागरूक किया गया. बैठक में सरकार के विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया गया. जिला अग्रणी प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि समूह का मुख्य उद्देश्य समूह के सदस्यों के आय में उत्तरोत्तर वृद्धि करना है. उनको यह भी सलाह दी गयी कि समूह के सदस्यों को माइक्रो फाइनेंस से ऋण लेने की जगह वाणिज्यिक बैंक से ऋण लेने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने बताया कि जीविका भी पीएमएफएमइ ऋण हेतु पात्र है. समूह के सदस्यों को अधिक से अधिक आवेदन करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर फील्ड ऑफिसर विकास कुमार, बैंक मित्र राखी कुमारी, मुन्नी कुमारी, प्रमिला कुमारी समेत दर्जनों जीविका एवं आजीविका के सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version