आज होगी काशी एवं मिथिला के विद्वानों की बैठक

जगज्जननी मां सीता की प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम आकर यहां मां जानकी के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास की तारीख की घोषणा करने के बाद से जिले में खुशी की लहर है.

By VINAY PANDEY | July 22, 2025 7:16 PM
an image

सीतामढ़ी. पिछले दिनों केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय द्वारा जगज्जननी मां सीता की प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम आकर यहां मां जानकी के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास की तारीख की घोषणा करने के बाद से जिले में खुशी की लहर है. पुनौरा धाम, जानकी मंदिर के महंत कौशल किशोर दास समेत महंत राम उदार दास, संत शुकदेव दास, संत भूषण दास, महंत राम कुमार दास, महंत राजनारायण दास इत्यादि संतों, महंतों समेत पूर्व सांसद व पूर्व पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू, नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, सीता आराधना मंडल के महामंत्री दिनेश चंद्र द्विवेदी, पुनौरा धाम मंदिर के पूर्व न्यास समिति के सदस्य राम शंकर शास्त्री इत्यादि लोगों ने इसको लेकर प्रसन्नता व्यक्त किया है. उक्त गणमान्यों ने कहा कि आगामी आठ अगस्त-2025 सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक दिन होगा. मां सीता के प्राकट्य स्थल पर अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर की तरह सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण से सीतामढ़ी की समृद्धि और वैभव बढ़ेगा. यहां का धार्मिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विकास के साथ-साथ सीतामढ़ी व जिलेवासियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. यहां देश और दुनिया के लोग आएंगे. इससे सीतामढ़ी को भी देश और दुनिया में धार्मिक पर्यटन के रूप में विशेष पहचान मिलेगी. वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम के शुभ मुहूर्त को लेकर आज पुनौरा धाम में महंत कौशल किशोर दास की अध्यक्षता में ज्योतिषियों की बैठक बुलायी गयी है. महंत कौशल किशोर दास व उनके उत्तराधिकारी रामकुमार दास से मिली जानकारी के अनुसार, तीन दिन पूर्व यहां आये केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने महंत कौशल किशोर दास के साथ शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया था. केंद्रीय मंत्री ने महंत कौशल किशोर दास को शिलान्यास के शुभ मुहूर्त व अन्य तैयारियों को लेकर अधिकृत किया था और बैठक कर शुभ मुहूर्त निकालकर सूचित करने का आग्रह किया था. इसके बाद जिला प्रशासन के साथ सुरक्षा व अन्य तैयारियों को लेकर बैठक करने को कहा था. महंत ने बताया कि शुभ मुहूर्त को लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गयी है. इस बैठक में वाराणसी एवं मिथिला के कई ज्योतिषियों को आमंत्रित किया गया है. दोनों स्थानों के ज्योतिष आपस में विमर्श कर मंदिर के भव्य शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर शुभ मुहूर्त तय करेंगे. इसका अनुमोदन कर इसकी जानकारी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को दी जाएगी. इसके बाद महंत जिला प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की विभिन्न तैयारियों पर चर्चा करेंगे. महंत ने बताया कि शुभ मुहूर्त का समय तक होने के बाद बुधवार से ही अयोध्या की तरह शिलान्यास कार्यक्रम को भव्य और दिव्य बनाने को लेकर नियंत्रण देना प्रारंभ किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जिलेवासियों के लिए यह गौरव का दिन होगा, इसलिए जिले के गांव-गांव और टोले-टोले के लोगों को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनना चाहिए. इसके लिए संपूर्ण जिलेवासियों से अपील की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version