सीवान: मौसम में बदलाव के कारण जिले वासियों को भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिली है. आसमान में मंडरा रहे बादल शाम होते-होते तेज हवाओं के बीच झमाझम बरसे जिससे मौसम खुशनुमा हो गया. जिले में रविवार की देर रात तक कभी बूंदा बांदी तो कभी तेज बारिश होता रहा, जिसका परिणाम यह हुआ कि जिले में प्रचंड गर्मी का कहर बरपा रहा तापमान का पारा 43 डिग्री से लुढ़क कर सोमवार को 37.8 डिग्री पर पहुंच गया. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक जिले वासियों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलेगी. इसके साथ ही दिन और रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है. बताया जाता है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से जिले में तापमान का पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया था. गत शुक्रवार को इस वर्ष अब तक का सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उसके बाद शनिवार और रविवार को 43 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें