बिहार में ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर, आम लेकर लौट रहे तीन युवकों की दर्दनाक मौत

Bihar Accident News: सीवान जिले में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास ट्रक और पिकअप की आमने-सामने टक्कर में यह हादसा हुआ. मृतक आम लेकर मुजफ्फरपुर से लौट रहे थे.

By Abhinandan Pandey | June 10, 2025 9:07 AM
an image

Bihar Accident News: बिहार के सीवान जिले में सोमवार की आधी रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा महाराजगंज थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के पास हुआ, जहां एक ट्रक और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

तीनों युवक सीवान जिले के रहने वाले थे

हादसे में जान गंवाने वाले तीनों युवक सीवान जिले के रहने वाले थे. मृतकों की पहचान आंदर थाना क्षेत्र के आंदर बाजार निवासी भोला साह, अली हुसैन और संजलपुर निवासी अरविंद कुमार गोंड के रूप में हुई है. ये सभी लोग पिकअप वैन से मुजफ्फरपुर से आम लादकर अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में अफराद मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को सामने से टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी तेज कि आवाज दूर तक गई

स्थानीय लोगों के अनुसार, टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग नींद से जाग गए और घटनास्थल की ओर दौड़े. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद महाराजगंज थाना की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ओवरस्पीड को हादसे का कारण माना जा रहा है. ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है. वहीं, मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपित ट्रक चालक की गिरफ्तारी की बात कही है.

Also Read: रिलायंस छोड़ प्रशासन में चमके कुंदन कुमार! दो बार जीत चुके हैं पीएम अवॉर्ड, अब इस जिले के बने डीएम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version