अपराधियों ने बाइक सवार से दो लाख लूटे

थाना क्षेत्र के सीवान आंदर मुख्य सड़क पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार से अपराधियों ने हथियार दिखा कर दो लाख रुपये की लूट लिए.

By DEEPAK MISHRA | August 5, 2025 10:17 PM
an image

प्रतिनिधि,हुसैनगंज. थाना क्षेत्र के सीवान आंदर मुख्य सड़क पर मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार से अपराधियों ने हथियार दिखा कर दो लाख रुपये की लूट कर लिए. प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदर थाना के मदिसलापुर निवासी 25 वर्षीय रवि कुमार सिंह को सुबह लगभग 10.30 बजे सीवान से अपने घर अकेले बाइक से जा रहे थे. उसी दौरान उनका पीछा करके दो बाइकों पर सवार चार अपराधियों ने ओवरटेक करके हुसैनगंज थाना से आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में जेपी ट्रेनिंग सेंटर के पास कट्टे का भय दिखा कर उनसे दो लाख लूट लिए. पीड़ित अपना घर बनवाने के लिए सीवान से 2 लाख रुपये लेकर जा रहा था. अपराधियों ने नकद के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम भी छीन लिए. पीड़ित व्यक्ति स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपराधियों को धर पकड़ के लिए गुहार लगाई है. थानाध्यक्ष छोटन कुमार आवेदन के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दिए है. सड़क पर अपराधियों द्वारा बार बार घटना को अंजाम देने को लेकर राहगीरों में दहशत व्याप्त है. मंदरौली में सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के मंदरौली गांव में मंगलवार की सुबह सर्पदंश से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.मृतक मंदरौली निवासी सद्दाम हुसैन का छह वर्षीय पुत्र महफूज आलम है.मंगलवार की सुबह बच्चों के साथ मृत महफूज दरवाजे पर खेल रहा था. तभी सांप ने डस लिया. परिजन इलाज के लिए सीएचसी हसनपुरा ले गए. जहां एंटीवेनम इंजेक्शन उपलब्ध नहीं होने पर चिकित्सकों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन बदहवास जब सदर अस्पताल पहुंचे तो वहां भी एंटीवेनम इंजेक्शन नहीं मिला.परिजन निजी अस्पताल में भर्ती कराया. तभी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version