Road Accident: सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छपियां गांव के समीप सड़क दुर्घटना में शनिवार को थाना क्षेत्र के रसूलपुर बिंदवाल निवासी 65 वर्षीय पारस प्रसाद की मौत हो गयी. पत्नी प्रभावती देवी (60)गंभीर रूप से घायल हैं. घटना के संबंध में प्रभावती देवी ने बताया कि मैं अपने पति के साथ इ रिक्शा से छपियां स्थित बैंक में वृद्धापेंशन के लिए जा रही थी. हम लोग जैसे ही छपियां पहुंचे और इ-रिक्शा से उतरे तब तक अज्ञात वाहन ने हम दोनों को ठोकर मार दिया, जिसमें हम दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मेरे पति की मौत हो गयी. इधर मौत की सूचना किसी ने परिजनों को दी और परिजन सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. इसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें