सीवान. सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव स्थित मध्य विद्यालय के छात्र की जामुन तोड़ने के दौरान पेड़ से गिरने से मौत हो गयी. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को स्कूल का घेराव कर हंगामा किया. लोगों का आरोप था की स्कूल की शिक्षकों ने छात्र को जामुन तोड़ने के लिए भेजा था. मृत छात्र राज महतो (12 वर्ष) नवादा गांव निवासी रुदल महतो का पुत्र था और जो सातवीं कक्षा में पढ़ता था. उसके पिता मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को स्कूल में मध्याह्न भोजन करने के बाद महिला शिक्षकों के कहने पर राज महतो अपने दोस्तों के साथ जामुन तोड़ने स्कूल से करीब 200 मीटर दूर गया था. पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ते समय डाली टूटने से वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. चैनपुर और सीवान के अस्पताल से रेफर होने के बाद परिजन उसे इलाज के लिए गोरखपुर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इसके बाद गुरुवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक के पिता रुदल महतो व मां रेखा देवी का कहना था कि उनका बेटा पढ़ाई के लिए स्कूल गया था, लेकिन शिक्षकों ने जामुन तोड़ने भेज दिया, जिससे उसकी जान चली गयी. मुखिया प्रतिनिधि रितेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर पंचायत प्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन की पहल से मृतक के परिवार को तैनात शिक्षकों की ओर से दो लाख रुपये की सहायता राशि देने और स्कूल में कार्यरत महिला शिक्षकों को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया गया है. इसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ. वहीं स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक बागेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के दिन वे मीटिंग में थे और छात्र को जामुन तोड़ने के लिए भेजने का आरोप बेबुनियाद है.
संबंधित खबर
और खबरें